गेंद से छेड़छाड़ करने पर वेस्ट इंडीज के निकोलस पूरन चार मैचों के लिए निलंबित

खेल डेस्क. वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को बुधवार को चार टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ ये कार्रवाई अफगानिस्तान के साथ खेले गए तीसरे वनडे के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप में की गई। ये मैच सोमवार को लखनऊ में खेला गया था। जिसकी वीडियो फुटेज में वे गेंद की सतह को नाखून से खरोंचते हुए दिखे थे।

पूरन पर आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.14 के उल्लंघन का आरोप लगा था। जो कि 'गेंद की स्थिति में बदलाव' से जुड़ा है। पूरन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा दी गई सजा को स्वीकार कर लिया। जिसके चलते वे आने वाले चार अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे। इसके साथ ही उनके खाते में 5 नकारात्मक अंक भी जोड़ दिए गए।

चारों अंपायरों ने शिकायत की थी

आईसीसी ने इस बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा, 'खिलाड़ियों और उनके सपोर्ट स्टाफ के लिए बनी आईसीसी की आचार संहिता के तीसरे लेवल का उल्लंघन स्वीकार करने पर निकोलस पूरन को चार सस्पेंशन प्वाइंट दिए गए हैं।' इस मामले में मैदान पर मौजूद अंपायरों बिस्मिल्लाह शिनवारी और अहमद दुर्रानी के अलावा तीसरे अंपायर अहमद पक्तिन और चौथे अंपायर इजातुल्लाह सफी ने पूरन पर आरोप लगाए थे।

पूरन ने अपनी गलती मानी

इस बारे में पूरन ने कहा, 'सोमवार को लखनऊ में खेल के मैदान पर जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं अपने साथियों, समर्थकों और अफगानिस्तान टीम से माफी मांगता हूं। मैं मानता हूं कि मुझसे बड़ी गलती हुई और मैं आईसीसी द्वारा दी गई सजा को पूरी तरह से स्वीकार करता हूं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं, ये अलग घटना है और इसे दोहराया नहीं जाएगा। मैं इससे सबक सीखने और मजबूती और समझदारी के साथ वापसी का वादा करता हूं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर निकोलस पूरन (फाइल फोटो)


https://ift.tt/2NIpx0R November 13, 2019 at 04:16PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form