
इंदौर. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा किहमने इंदौर में अब तक कोई भी मैच नहीं हारा है। यहां होने वाले टेस्ट मैच को हम जीत जाएंगे यह जरूरी नहीं। कड़ी मेहनत और बेहतर खेल से हम इसे जीत सकते हैं। बांग्लादेश की टीम भारत की क्रिकेट परिस्थितयों से अच्छी तरह से वाकिफ है। इसलिए हम उन्हें गंभीरता से ले रहे हैं।भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के पहले बुधवार को भारतीय कप्तान ने मीडिया के सवालोंके जवाब दे रहे थे।
विराट ने कहा कि गुलाबी गेंद से गेंदबाज को स्विंग मिलेगा, हालांकि पुरानी गुलाबी गेंद कैसा व्यवहार अपनाएगी यह कहना अभी मुश्किल। टेस्ट में नंबर वन बने रहने के लिए हमारा कड़ा अभ्यास जारी है। टेस्ट मैच मेंदर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिएदेश में टेस्ट मैच के लिए पांच सेंटर बनाए जाने वाले बयान पर भारतीय कप्तान ने कहा कि यह बात मैंने टेस्ट मैच को ऊपर रखने के लिए कहीथी। मैंने टेस्ट मैच के लिए बड़े सेंटर बनाने की बात जरूर कही थी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि मैं किसी शहरों को क्रिटिसाइज करूं।
विराट बाेले कि आईपीएल और वनडे में तो स्टेडियम में काफी भीड़ होती है, लेकिन टेस्ट में ऐसा नहीं होता। मैंने इसी को देखते हुए ऐसा कहा था, जिससे हम टेस्ट मैच को उभार सकें। विराट ने कहा कि आज खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करते देखना काफी आसान हो गया है। जितनी आजादी आज है, उतनी हमारे समय में नहीं थी। हमें छिपकर जाना पड़ता था।
टीम इंडिया ने बहाया मैदान पर पसीना
होलकर स्टेडियम में मैच के एक दिन पहले बुधवार को टीम इंडिया ने जमकर पसीना बहाया। विराट को छोड़कर टीम के सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। सुबह 10 बजे से 1 बजे तक टीम इंडिया ने प्रैक्टिस किया। इसके बाद 2 बजे बांग्लादेश की टीम मैदान पर प्रैक्टिस के लिए पहुंची। आर. अश्विन आैर रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया। वहीं अन्य बल्लेबाजों ने बल्ले से गेंद को दूर फेंका।

मौसम ने बदल करवट
14 नवंबर से होने वाले भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच के पहले बुधवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। सुबह से निकली धूप दोपहर होते-होते बादलों में छिप गई। माैसम में बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम को देख एेसी संभावना है कि यहां बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग की माने तो पहले दिन आसमान पर बादलों की आवाजाही रहेगी। इसके बाद चार दिन आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2NKJELY November 13, 2019 at 03:12PM
https://ift.tt/1PKwoAf