अनिल कपूर ने की बेटी सोनम की तारीफ, बोले- शादी के बाद उसने खाना बना शुरू कर दिया है

बॉलीवुड डेस्क. अनिल कपूर का कहना है कि उनकी बेटी सोनम ने शादी के बाद खाना बनाना शुरू कर दिया है। दरअसल, एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि आनंद आहूजा से शादी करने के बाद सोनम की जिंदगी में वे क्या बदलाव देखते हैं? बकौल अनिल, "उसने लंदन में खाना बनाना शुरू कर दिया है। मैंने अभी तक उसकी कोई डिश चखी नहीं की है। लेकिन सुना है कि वह बहुत अच्छा खाना बनाती है।"

बेटियों के पार्टनर्स के साथ दोस्ती भरा रिश्ता

अनिल कपूर ने बातचीत में अपनी दोनों बेटियों के पार्टनर्स के साथ रिश्ते के बारे में भी बताया। वे कहते हैं, "मुझे अपने और आनंद के रिश्ते में जो सबसे अच्छी बात लगती है, वह है हमारी दोस्ती। रिया के ब्वॉयफ्रेंड करण (बूलानी) के साथ भी मेरा दोस्ती भरा रिश्ता है।"

अनिल कपूर और उनकी फैमिली।

बेटियों ने मां से सीखा पार्टी होस्ट करना

अनिल ने बताया, "इस साल दिवाली बहुत अच्छी रही। पिछले साल हम लंदन में थे और सोनम के नए घर में यह त्योहार मनाया था। उस साल श्रीजी (श्रीदेवी) हमें छोड़कर गई थीं, इसलिए घर में छोटी सी पूजा ही रखी थी। इस बार खुशकिस्मती से आनंद और सोनम भारत में ही थे , इसलिए हमने बड़ी पार्टी एन्जॉय की। यह सोनम और रिया ने होस्ट की थी। मेरी पत्नी (सुनीता) बहुत अच्छी होस्ट हैं और मुझे लगता है कि बेटियों ने भी उन्हीं से यह सीखा।"

सोनम कपूर और आनंद आहूजा।

बातचीत में अनिल ने यह भी बताया कि जब सोनम उनसे दूर लंदन में होती हैं तो वे उन्हें बहुत याद करते हैं। गौरतलब है कि मई 2018 में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन से शादी की थी। इसके बाद कपल लंदन शिफ्ट हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anil Kapoor reveals Sonam Started cooking After Her Marriage

https://ift.tt/2KyH9u7
November 20, 2019 at 04:35PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KDn6ul
Previous Post Next Post

Contact Form