
बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' अगले महीने रिलीज होने वाली है। इसके पहले सलमान खान फिल्म्स ने चुलबुल पांडे की एक्सप्रेशन सीरीज की GIFs लॉन्च कर दी हैं। अब सलमान के फैन्स चुलबुल के अंदाज में अपनी भावनाओं को बयान कर पाएंगे।
GIFs को वॉट्सएप पर लॉन्च कर दिया गया है। जबकि ये जिफी होमपेज पर 21 नवंबर से मिलेगी। वहीं इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और टिकटॉक पर इसके स्टिकर्स 22 नवंबर से उपलब्ध रहेंगे। सलमान के इस अंदाज के साथ अब सोशल मीडिया पर भी चुलबुल की दबंगई शुरू हो रही है।
बात अगर फिल्म की करें तो प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दबंग 3' में सोनाक्षी सिन्हा, किच्चा सुदीप और सई मांजरेकर भी नजर आएंगी। फिल्म 20 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2qlgtWX
November 20, 2019 at 04:16PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2qlRF10