
बॉलीवुड डेस्क. हाउसफुल 4 और मरजावां जैसी फिल्मों के साउंड टेक्नीशियन निमिष पिलंकर का ब्रेन हैमरेज के कारण हो गया। यह बात तब सामने आई जब ऑस्कर विजेता साउंड मिक्सर रसूल पोकुट्टी ने फिल्म समीक्षक और पत्रकार खालिद मोहम्मद के ट्वीट को रिट्वीट किया। 29 साल के निमिष की मौत पर उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी को टेक्नीशियन्स की चिंता है ?
खबरों के अनुसार निमिष पिछले कई दिन और रातों से लगातार एक वेब सीरीज के लिए काम कर रहे थे। जिसके कारण वे बहुत ज्यादा तनाव में आ गए थे, यही कारण है कि निमिष का ब्लड प्रेशर बढ़ा और ब्रेन हैमरेज हो गया।
खालिद ने अपने ट्वीट में लिखा - साउंड टेक्नीशियन निमिश पिलंकर, जिनकी उम्र 29 वर्ष है, का निधन हो गया। ब्रेन हैमरेज के कारण ब्लड प्रेशर के कारण हुआ। तकनीशियन बॉलीवुड सिनेमा की रीढ़ हैं। लेकिन क्या कोई उनकी परवाह करता है?
##वहीं रसूल ने भी इस बात का समर्थन करते हुए लिखा- दिल दहलाने वाली खबर है। खालिद आपने इस मुद्दे को उठाया इसके लिए धन्यवाद। हम आपके साथ हैं। डियर बॉलीवुड, हमें असली पिक्चर देखने के लिए और कितने सैक्रिफाइज करने होंगे। मेरे दोस्त जवाब हमारे आस-पास ही मौजूद हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2rmm2V1
November 25, 2019 at 01:19PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ODupn8