
खेल डेस्क. पूर्व भारतीय स्पिनरहरभजन सिंह वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए संजू सैमसन का चयन टीम में नहीं होने से नाराज हैं। जिसके बाद उन्होंने बीसीसीआई की चयन समिति में बदलाव की मांग करते हुएबोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली से जरूरी कदम उठाने की मांग की है। ये बात उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखी। थरूर ने भी सैमसन को बिना मौका दिए टीम से हटाने पर निराशा जताई थी।
विंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए बीते हफ्ते15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई थी, जिसमें सैमसन को जगह नहीं दी गई। टीम की घोषणा होने के बाद किए ट्वीट में शशि थरूर ने लिखा था, 'ये देखकर बेहद निराश हूं कि संजू सैमसन को बिना मौका दिए टीम से हटा दिया गया। तीनों टी20 मैचों के दौरान वो ड्रिंक्स उठाते रहे और फिर उसे तुरंत ही टीम से हटा दिया गया। वे उसकी बल्लेबाजी का टेस्ट लेना चाहते थे या उसके दिल का?' हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए संजू का चयन टीम में हुआ था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया।
हरभजन ने की बदलाव की मांग
थरूर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए हरभजन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे लगता है कि वे उसका दिल टूटने का टेस्ट ले रहे थे। #चयन समिति में बदलाव होना चाहिए, वहां मजबूत लोगों की जरूरत है... उम्मीद है दादा सौरव गांगुली इसके लिए जरूरी कदम उठाएंगे।'
वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20-वनडे मैचों की सीरीज होगी
बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी में कुल पांच सदस्य हैं। जिसके अध्यक्ष एमएसके प्रसाद हैं। उनके अलावा इसमें गगन खोड़ा, जतिन परांजपे, सरनदीप सिंह और देवांग गांधी हैं। 21 नवंबर को कोलकाता में चयन समिति की हुई बैठक के बाद विंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा की गई थी। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी। जो कि 6 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच खेली जाएगी।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।
टी-20 मैचों का कार्यक्रम:
पहला टी-20 मैच: 6 दिसंबर, मुंबई
दूसरा टी-20 मैच: 8 दिसंबर, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी-20 मैच: 11 दिसंबर, हैदराबाद
वनडे श्रृंखलाका कार्यक्रम:
पहला वनडे: 15 दिसंबर, चेन्नई
दूसरा वनडे: 18 दिसंबर, विशाखापट्टनम
तीसरा वनडे: 22 दिसंबर, कटक
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/34fEo8U November 25, 2019 at 01:43PM
https://ift.tt/1PKwoAf