
बॉलीवुड डेस्क. शादी के 21 साल बाद अभिनेता अर्जुन रामपाल और सुपरमॉडल रहीं मेहर जेसिया के तलाक को बांद्रा (मुंबई) के फैमिली कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट्स मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश शैलजा सावंत ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कपल के तलाक को मंजूरी दी। उन्होंने अपने फैसले में यह भी कहा कि दोनों बेटियां (माहिका और मायरा) मां के साथ ही बांद्रा स्थित डुप्लेक्स में रहेंगी।
कोर्ट के अधिकारी ने बताई तलाक की प्रक्रिया
कोर्ट के एक अधिकारी ने बताया, "अगर आपसी सहमति से तलाक के लिए याचिका दायर की जाती है तो पहले उसकी जांच होती है, फिर पंजीकरण किया जाता है और फिर कपल को मैरिज काउंसलर के पास भेजा जाता है। अगर वहां से उनके बीच सुलह नहीं होती है तो उन्हें चीजों को समझने के लिए 6 महीने का वक्त और दिया जाता है। अगर इसके बाद भी वे फैसले पर कायम रहते हैं और तलाक की शर्तों पर दोनों के बीच आपसी सहमति बन जाती है तो कोर्ट इसे मंजूरी दे देता है।"

मई 2018 में अलग हुए थे अर्जुन-मेहर
मई 2018 में अर्जुन और मेहर ने अपने सेपरेशन की घोषणा की थी। उन्होंने साझा बयान में कहा था, "प्यार और प्यारी सी यादों से भरी 20 साल की खूबसूरत यात्रा तय करने के बाद हम बताना चाहते हैं कि अब हमारे रास्ते अलग हो गए हैं। हमें लगता है कि अब हमारा अलग-अलग मंजिल की ओर मुड़ने का वक्त आ गया है। हम एक-दूसरे के साथ मजबूरी के साथ खड़े रहे। आगे भी एक-दूसरे के लिए और अपने प्रियजनों के लिए ऐसे ही मजबूती के साथ खड़े रहेंगे।" इसके साथ ही अर्जुन मेहर से अलग 2 बीएचके घर में शिफ्ट हो गए थे।
गैब्रिएला के साथ रिलेशनशिप में हैं अर्जुन
अर्जुन इन दिनों साउथ अफ्रीकन मॉडल और एक्ट्रेस गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ रिलेशनशिप में हैं। अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है। हालांकि, इसी साल जुलाई में वे बेटे आरिक के पैरेंट बने। बात मेहर की करें तो अर्जुन ने उनसे 1998 में शादी की थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2rekYCs
November 21, 2019 at 11:22AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QEyWbM