
खेल डेस्क. भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने गुरुवार को शूटिंग वर्ल्ड कप में महिला वर्ग के 10 मीटर पिस्टल इवेंट केफाइनल में गोल्ड जीता। चीन के पुतियान में चल रहे इवेंट में 17 साल की मनु ने 244.7 अंक हासिल किए। वहीं, पुरुष वर्ग के 10मी इवेंट में अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। अभिषेक 588 पॉइंट के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि सौरभ को 581 अंक के साथ सातवां स्थान मिला।
महिला वर्ग के 10मी इवेंट में सर्बिया की जोराना अरुनोविच ने 241.9 अंक के साथ सिल्वर और चीन की कियान वांग ने 221.8 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज जीता। जबकि भारत की ही यशस्विनी सिंह देसवाल फाइनल में छठे स्थान पर रहीं।
मनु 25मी फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं
वहीं, बुधवार को महिला वर्ग के 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर और राही सरनोबत फाइनल्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थीं। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली मनु ने 583 स्कोर किया था। जर्मनी की डोरीन वेनेकैंप और ऑस्ट्रेलिया की एलेना गालियाबोविच का स्कोर भी 583 था, लेकिन इनर 10 अधिक लगाने की वजह से जर्मन निशानेबाज फाइनल में पहुंच गईं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2KHYb9f November 21, 2019 at 11:29AM
https://ift.tt/1PKwoAf