भारत-वेस्ट इंडीज के बीच 6 दिसंबर को होने वाले मुंबई टी20 पर संशय; पुलिस ने नहीं दी सिक्युरिटी गारंटी

मुंबई. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 6 दिसंबर को मुंबई में होने वाले पहले टी20 को अब तक पुलिस ने सिक्युरिटी कवर गारंटी नहीं दी। दरअसल, 6 दिसंबर सुरक्षा के लिहाज से अहम दिन है। इस दौरान मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर रहेगी। इसी दिन बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की बरसी है। इसके अलावा बाबा साहेब अम्बेडकर की पुण्यतिथि भी है। इसे ‘महापरिवर्तन दिन’ के रूप में मनाया जाएगा। उम्मीद है कि बाबा साहेब के लाखों अनुयायी इस दौरान शहर के दादर इलाके में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। विंडीज टीम भारत दौरे में 3 वनडे और इतने ही टी20 खेलेगी। शुरुआत टी20 से होगी।

कानून-व्यवस्था बनाए रखना चुनौति
विंडीज टीम भारत दौरे की शुरुआत 6 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टी20 से करेगी। मैच के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी मुंबई पुलिस की है। लेकिन, पुलिस ने अब तक हरी झंडी नहीं दी। इसकी वजह उसकी अति व्यस्तता और हाई अलर्ट पर होना है। दो मुख्य कारण हैं। पहला- इसी दिन बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की बरसी है। यह संवेदनशील मसला है। दूसरा- दादर में बाबा साहेब अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर विशाल कार्यक्रम ‘महापरिवर्तन दिन’ का आयोजन होना है। इसमें लाखों लोग शामिल होंगे।

पुलिस ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी ने इस बारे में मुंबई पुलिस के एक आला अफसर से बातचीत की। उन्होंने कहा, “कानून-व्यवस्था के लिहाज से यह हमारे लिए बहुत अहम दिन है। हम इस मैच के लिए सिक्युरिटी कवर नहीं दे पाएंगे।” मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों ने कहा कि अंतिम फैसला पुलिस के आला अफसरों से बातचीत के बाद ही किया जाएगा। दोनों पक्षों के बीच बुधवार को एक मीटिंग हो चुकी है। एमसीए के पास एक विकल्प निजी सुरक्षा कंपनियों की सेवाएं लेने का भी है। पिछले साल भी सुरक्षा कारणों से वानखेड़े स्टेडियम का मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में शिफ्ट किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मियों की आवश्यकता होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत-विंडीज के बीच पहला टी20 मैच 6 दिसंबर को मुंबई में खेला जाना है। (फाइल)


https://ift.tt/347tVw9 November 21, 2019 at 11:44AM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form