
IPL के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है। हैदराबाद ने शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। टारगेट चेज करते हुए 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर विलियम्सन ने डीप स्क्वैयर एरिया में सिक्स मारने का प्रयास किया।
बाउंड्री पर खड़े देवदत्त पडिक्कल ने सिक्स जाती बॉल को तो लपक लिया, लेकिन बाउंड्री पर बैलेंस बिगड़ने की वजह से वह कैच कम्पलीट नहीं कर पाए। उस वक्त हैदराबाद को जीत के लिए 17 बॉल पर 27 रन बनाने थे। इसके बाद विलियम्सन और जेसन होल्डर ने अपनी टीम को जीत दिलाकर बेंगलुरु को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
वहीं, मैच में एक और रोचक घटनाक्रम देखने को मिला, जब बेंगलुरु के मोइन अली फ्री हिट पर रन आउट हो गए। दरअसल, मैच के 11वें ओवर की तीसरी बॉल शाहबाज नदीम ने डिविलियर्स को डाली। डिविलियर्स ने इस पर एक रन लिया। बाद में थर्ड अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया। फ्री-हिट पर मोइन एक रन चुराने की कोशिश में आउट हो गए।












Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3mXFQpg November 07, 2020 at 01:10AM
https://ift.tt/1PKwoAf