करीबी दोस्त कुशल झावेरी का खुलासा, डिप्रेशन में नहीं थे राजपूत; उनके साथ हुई आखिरी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब उनके दोस्त और सीरियल पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर कुशल झावेरी ने एक व्हाट्सएप चैट जारी कर यह दावा किया है कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे। बताया जा रहा है कि यह चैट 1 और 2 जून के बीच का है। इसमें सुशांत और कुशल के बीच चैट पर हुई आखिरी बातचीत भी कहा जा रहा है।

जो स्क्रीनशॉट झावेरी की ओर से शेयर किए गए हैं उसमें सुशांत अपने दोस्त को बताते हैं कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। फिर वो कुशल को समझाते हैं कि जीवन में संघर्ष से कभी डरना नहीं चाहिए, यही जिंदगी का गोल्डन पीरियड होता है।

कुशल झावेरी द्वारा शेयर स्क्रीनशॉट।

#MeToo पर भी कुशल ने किया था खुलासा
इससे पहले कुशल झावेरी ने खुलासा किया था कि #MeToo के आरोप लगने के बाद सुशांत सिंह राजपूत 4 रातों तक नहीं सोए थे। वो इंतजार कर रहे थे कि एक्ट्रेस संजना संघी कब इस आरोपों का सच बताएंगी। दरअसल, 2018 में अफवाहें उड़ी थीं कि फिल्म दिल बेचारा की शूटिंग के दौरान सुशांत ने अपनी को-स्टार संजना संघी के साथ बदसलूकी की थी। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने इन आरोपों को गलत बताया था।

सुशांत के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट लिखा था
इससे पहले भी कुशल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में लिखा- "मैं सुशांत के साथ जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक रहा हूं। मैंने उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ में तब देखा था जब अक्टूबर 2018 के दौरान चली #MeToo मूवमेंट में उन पर आरोप लगे थे। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिना किसी सबूत के उन पर वार कर रही थी। हमने संजना संघी से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की लेकिन तब वे यूएस में थीं और बात नहीं कर सकती थीं (अजीब इत्तेफाक है)।

सुशांत के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट लिखा था यह पोस्ट
इससे पहले भी कुशल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में लिखा- "मैं सुशांत के साथ जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक रहा हूं। मैंने उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ में तब देखा था जब अक्टूबर 2018 के दौरान चली #MeToo मूवमेंट में उनपर आरोप लगे थे. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिना किसी सबूत के उनपर वार कर रही थी. हमने संजना संघी से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की लेकिन तब वे यूएस में थीं और बात नहीं कर सकती थीं (अजीब इत्तेफाक है)।

पंखे से लटका मिला था सुशांत का शव

सुशांत (34) का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा में उनके फ्लैट की छत से लटका मिला था। इसके बाद से मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कम से कम 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज कर चुकी है। इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया पर काफी सवाल उठ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीरियल पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर रह चुके हैं कुशल झावेरी।

https://ift.tt/2YavFUt
August 17, 2020 at 02:42PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/312JNkt
Previous Post Next Post

Contact Form