
सुशांत सिंह राजपूत की मौत वाले दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता की डेड बॉडी के पास ब्लैक ड्रेस में एक संदिग्ध शख्स दिखाई दे रहा है। वहीं, बिल्डिंग के परिसर में ब्लू और व्हाइट कलर की स्ट्रिप्ड टी-शर्ट में एक मिस्ट्री गर्ल भी दौड़ती नजर आ रही है। संदिग्ध शख्स सुशांत का हाउस मैनेजर दीपेश सावंत बताया जा रहा है। लेकिन मिस्ट्री गर्ल को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, माना जा रहा है कि वह तो या तो रिया चक्रवर्ती थीं या फिर उनकी दोस्त जमीला कलकत्तावाला। इस बीच एक न्यूज चैनल ने बिल्डिंग के गार्ड से बात कर यह जानने की कोशिश की कि यह लड़की परिसर के अंदर तक कैसे पहुंची।
गार्ड लड़की को पहचान नहीं पाया
रिपब्लिक भारत से बातचीत में गार्ड ने कहा कि वह उस लड़की को पहचान नहीं पाया। क्योंकि उसने मास्क पहना हुआ था। हालांकि, गार्ड की मानें तो लड़की कॉम्प्लेक्स में रहने वालों में से नहीं थी। जब उससे पूछा गया कि लड़की को बेरिकेड्स के बीच कॉम्प्लेक्स में जाने की अनुमति कैसे दी गई तो उसने कहा कि उसे लगा वह सुशांत के जान-पहचान वालों में से होगी या फिर हो सकता है कि उनकी कोई रिश्तेदार हो।
शनिवार को सामने आई थी मिस्ट्री गर्ल की थ्योरी
शनिवार को कई रिपोर्ट्स में इस मिस्ट्री गर्ल की थ्योरी सामने आई थी। वायरल वीडियो में इस लड़की को पुलिस की मौजूदगी में बिल्डिंग परिसर में दौड़ते हुए देखा गया था, जिसने कुछ सेकंड्स बाद ब्लैक ड्रेस में दिखे संदिग्ध शख्स (जिसे सुशांत का हाउस मैनेजर दीपेश सावंत बताया जा रहा है) से मुलाकात की थी। इस शख्स के हाथ में एक काला बैग था, जो लड़की से मुलाकात के बाद गायब हो गया था। इसे लेकर परिवार ने संदेह जताया था कि कहीं यह सब सबूत मिटाने के लिए तो किया जा रहा था।
सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था, "अगर कोई आदमी घर से कुछ लेकर जा रहा है तो यह संदिग्ध है। अगर वह किसी लड़की से बात करता है, जो बाद में गायब हो जाती है। तो यह और भी संदिग्ध है। उस लड़की की पहचान की जानी चाहिए।"
सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3g0mJHn
August 17, 2020 at 02:30PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3425kvw