
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई ही करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है। 65 दिन से ज्यादा बीतने के बाद भी सुशांत की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 14 जून को उनकी मौत के बाद के कई थ्योरी सामने आ रही हैं।
सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुसाइड के लिए उकसाने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं।
परिवार ने रिया पर यह भी आरोप लगाए हैं कि सुशांत के खाते से 15 करोड़ रु. निकाले हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के बाद प्रवर्तन निदेशालय रिया और उनके परिवार से लगातार पूछताछ कर रहा है। इस बीच मुंबई पुलिस को सुशांत के बैंक अकाउंट की फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट मिली है।
सुशांत-रिया के खातों के बीच कोई लेन-देन नहीं
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट में सुशांत के पिछले पांच साल के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जांच की गई। रिपोर्ट में रिया और सुशांत के बैंक अकाउंट के बीच कोई बड़ा ट्रांजेक्शन देखने को नहीं मिला है। सुशांत के अकाउंट से जो भी पैसा निकाला गया है वो घरेलू खर्चों और वेकेशन ट्रिप्स पर खर्च किया गया है।
इससे पहले सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह ने कहा है कि ईडी ने सुशांत के पिता केके सिंह का स्टेटमेंट दर्ज किया। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने केके सिंह से सुशांत के बैंक अकाउंट से किए गए ट्रांजेक्शन को लेकर सवाल किए। साथ ही सुशांत के फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर भी उनसे जानकारी ली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/31aLZGo
August 19, 2020 at 11:53AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g85AeD