63 साल के अनिल कपूर ने बनाई जबरदस्त बॉडी, 60 पार सन्नी-जैकी सहित ये बॉलीवुड स्टार्स भी हैं बेहद फिट

63 साल के अनिल कपूर ने लॉकडाउन के खाली समय का इस्तेमाल करते हुए जबरदस्त बॉडी बनाई है। इसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसमें वह अपने बाईसेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं। अनिल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, जब आपकी मसल्स चेहरे से ज्यादा बेहतर दिखाई देती हैं।

अनिल उन सेलेब्स में से हैं जो कि बढ़ती उम्र के बावजूद बेहद फिट नजर आते हैं। साथ ही अपनी फिटनेस पर भी जमकर फोकस करते हैं।

अनिल के अलावा और बॉलीवुड एक्टर्स पर नजर डालते हैं जो 50 की उम्र पार हो जाने के बाद भी बेहद फिट और डैशिंग नजर आते हैं।

1) शाहरुख खान-उम्र 54 साल

बॉलीवुड में बादशाह और किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने अपने पूरे फिल्मी करियर में जबरदस्त फिट बॉडी बनाई रखी। उन्होंने अपनी इमेज बॉडी बिल्डर जैसी तो नहीं बनाई लेकिन ओम शांति ओम में उन्होंने सिक्स पैक एब्स बनाकर जरूर सबको चौंका दिया था। इसके बाद हैप्पी न्यू ईयर में भी उनके सिक्स पैक एब्स नजर आए। 54 साल की उम्र में भी शाहरुख की बेहतरीन फिटनेस बरकरार है।

2) सलमान खान-54 साल

50 पार सलमान की फिट बॉडी पर भी फैन्स फिदा रहते हैं। सलमान अक्सर वर्कआउट करते हुए अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं। सलमान बिजी होने के बावजूद वर्कआउट मिस नहीं करते और अगर उन्हें रात दो बजे वक्त मिले तो उस वक्त भी जिम में एक्सरसाइज करने पहुंच जाते हैं।

3) आमिर खान-उम्र 55 साल

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को भी देखकर नहीं लगता कि वह 55 साल के हो चुके हैं। आमिर अपनी फिल्मों के जरिए अपनी बेहतरीन फिटनेस दर्शाते आए हैं। गजनी में उन्होंने सिक्स-पैक दिखाकर सबको चौंका दिया था तो दंगल में फैट दिखने के बाद उन्होंने फिर से खुद को कुछ महीनों में फिट बना लिया था।

4) जावेद जाफरी- उम्र 56 साल

अपनी एक्टिंग, कॉमेडी और बेहतरीन डांसिंग के बल पर फैन्स के दिलों में राज करने वाले 56 साल के जावेद जाफरी भी फिटनेस प्रेमी हैं। कुछ समय पहले उन्होंने शर्टलेस फोटो शेयर कर सबको चौंका दिया था जिसमें उनकी फिट बॉडी नजर आ रही थी।

5) सुनील शेट्टी- उम्र 59 साल

सुनील को इंडिया का अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर कहा जाता है। 59 साल की उम्र में भी सुनील बेहद फिट हैं। सुनील अक्सर अपने जिम सेशन की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। बढ़ती उम्र के बावजूद सुनील इंटेंस वर्कआउट से नहीं चूकते। उन्हें घंटों जिम में पसीना बहाना पसंद है।

6) सन्नी देओल- उम्र 63 साल

बॉलीवुड के एक्शन किंग सन्नी अपनी दमदार फिल्मों के लिए मशहूर हैं। उन्हें हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्शन हीरोज में गिना जाता है। बढ़ती उम्र के बावजूद सन्नी को बुढ़ापा छू नहीं पाया है और वो आज भी उतने ही फिट नजर आते हैं जितने कि पहले दिखते थे। सन्नी अपनी फिटनेस को बेहद अहम मानते हैं। वह रोजाना एक से दो घंटे वर्कआउट करते हैं।

7) जैकी श्रॉफ-63 साल

##

बढ़ती उम्र में भी जैकी की बेहतरीन फिटनेस को देखकर आज की जनरेशन को जलन हो सकती है। कुछ सालों पहले फिट बॉडी शो करते हुए जैकी की एक फोटो उनके बेटे टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

इसे शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा था , मैं उम्मीद करता हूं कि जब मैं 60 साल का हो जाऊंगा तो अपने हीरो की तरह दिखूंगा। इस इमेज के कैप्शन में उन्होंने दाल-चावल डाइट और रियल बागी लिखा था। यह फोटो बेहद वायरल हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bollywood actors who are fit at 50 plus

https://ift.tt/3kTEjk1
August 19, 2020 at 09:00AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hmtvbC
Previous Post Next Post

Contact Form