
बॉलीवुड सेलेब्स का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है। हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप को एक ट्रोलर ने उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रोल किया जिसका उन्होंने भी करारा जवाब दिया। अनुराग की किसी ट्वीट पर एक ट्रोलर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, एक बीवी नहीं संभली, चले हैं ज्ञान बांटने।
इस पर अनुराग ने जवाब देते हुए लिखा, औरतों को संभालना नहीं पड़ता, वो खुद को संभाल सकती हैं और तुमको और तुम्हारे खानदान को भी। जब नहीं जमा, वो चली गई, गुलाम नहीं थी किसी की, कि मैं बांध के रखता। बाकी आपका माहौल ठीक है ना।
अनुराग के हो चुकेदो तलाक
अनुराग कश्यप की दो शादियां टूट चुकी हैं। उनकी पहली शादी आरती बजाज से 1997 में हुई थी और 2009 में दोनों का तलाक हो गया। बाद में अनुराग ने एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन से2011 मेंशादी की। लेकिन ये शादी भी लंबे वक्त तक नहीं चल पाई और 2015 में दोनों अलग हो गए।
47 साल के अनुराग पिछले दो सालों से अपने से 20 साल छोटी शुभ्रा शेट्टी को डेट करने की खबरों के चलते सुर्खियों में हैं।
कंगना पर हमला बोल रहे हैं अनुराग
अनुराग इन दिनों सोशल मीडिया पर कंगना रनोट पर लगातार हमला बोल रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफमोर्चा बुलंद कर रखा है।
अनुराग ने पिछले दिनों मणिकर्णिका की रिलीज के दौरान कंगना के दिए इंटरव्यू का एक लिंक शेयर करते हुए कहा था, कंगना कभी मेरी बेहद अच्छी दोस्त हुआ करती थी लेकिन उनके इस नए रूप में मैं नहीं पहचानता।
इसपर कंगना की टीम ने जवाब देते हुए अनुराग को मिनी महेश भट्ट की संज्ञा दे दी थी। इसके बाद अनुराग ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वह जल्द ही कुछ चौंकाने वाले खुलासे करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/30C6vyj
July 22, 2020 at 05:51PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OOiPG9