
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का प्रीमियर 24 जुलाई शुक्रवार को शाम 7.30 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा समेत अन्य सितारों ने इस बारे में बुधवार को सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की। सुशांत की आखिरी फिल्म होने की वजह लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है।
फिल्म की रिलीज के बारे में जानकारी देते हुए इन सेलेब्स ने लिखा, 'हम हर किसी के लिए इसे और भी खास बनाना चाहते हैं। तारीख और समय लॉक कर लीजिए। चलो इसे सभी साथ मिलकर देखते हैं। फिल्म का प्रीमियर, एक ही समय, अलग-अलग जगहों पर (आपके घरों में) लेकिन एक दर्शक के रूप में। ये #सुशांत सिंह राजपूत के लिए है।'
आगे उन्होंने लिखा, 'दिल बेचारा का प्रीमियर 24 जुलाई को भारत में डिज्नी+हॉटस्टार पर और अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में हॉटस्टार पर सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे।'
एआर रहमान ने टीम के साथ दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट
फिल्म के संगीतकार एआर रहमान ने अपनी टीम और कई सिंगर्स के साथ मिलकर सुशांत को एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया है, जिसका वीडियो भी बुधवार को ही लॉन्च किया गया। इस वीडियो में रहमान के साथ एआर आमीन और रहीमा रहमान भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावामोहित चौहान, श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह, साशा तिरुपति, जोनिता गांधी, हृदय गट्टानी और सुनिधि चौहान जैसे सिंगर्स ने भी इसमें हिस्सा लिया है।
साहिल वैद्य बोले- मेरे भाई, दोस्त और गाइड के लिए श्रद्धांजलि
इस वीडियो की रिलीज के बारे में बताताहुए फिल्म के एक्टर साहिल वैद्य ने लिखा, 'ये संगीतमय श्रद्धांजलि मेरे भाई, एक दोस्त और एक मार्गदर्शक सुशांत सिंह राजपूत के लिए है। आप भी अपना प्यार दिखाएं और इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी और सोनी म्यूजिक इंडिया पर देखें।'
##फिल्म के गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने इस म्यूजिकल ट्रिब्यूट के बारे में जानकारी देते हुएलिखा, 'इसे उसे समर्पित कर रहे हैं, जिसने अपना पूरा जीवन अच्छे से जिया। ये है #सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक संगीतमयी श्रद्धांजलि।' उधर डिज्नी+हॉटस्टारने इसके बारे में बताते हुए लिखा, 'ये हमारे दिल में हमेशा के लिए रहने वाला है। हमारे प्रिय सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक संगीतमयी श्रद्धांजलि।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/39kXVbq
July 22, 2020 at 06:51PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jBAAqH