शोएब अख्तर का ट्वीट- बॉर्डर पार के फैंस भी आपके लिए दुआ कर रहे; यूजर्स ने कहा- बॉर्डर पार आतंकी रहते हैं, नहीं चाहिए आपकी दुआ

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोरोना से संक्रमित अमिताभ बच्चन के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ की है। अख्तर ने ट्वीट किया कि बॉर्डर के पार भी अमिताभ के फैंस हैं, जो उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इस पर यूजर्स ने अख्तर को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि बॉर्डर के पार आतंकी रहते हैं। उनकी दुआएं नहीं चाहिए।

11 जुलाई को अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके अगले दिन उनकी बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या भी संक्रमित पाई गईं। इसमें जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और मोहम्मद शमी समेत खेल जगत की कई हस्तियों ने सभी के ठीक होने की दुआ की।

नहीं चाहिए आतंकियों की दुआएं
अख्तर ने ट्वीट किया था, ‘‘जल्दी ठीक हो जाइए अमित जी। हम भी आपके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।’’ इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘‘बॉर्डर के पार आतंकवादी रहते हैं। नहीं चाहिए कोई भी जल्द से जल्द ठीक होने वाली दुआ।’’

अख्तर ने यूजर को जवाब दिया
यूजर को अख्तर ने जवाब दिया, ‘‘सुनने वाली ऊपर वाले की जात है। क्या पता किसकी सुन ले भाई। आपके लेबल करने से कोई लेबल नहीं हो जाता। खुदा आपको सलामत रखे।’’

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने ट्वीट कर अमिताभ बच्चन के कोरोना से जल्द ठीक होने की दुआ की है। -फाइल फोटो


https://ift.tt/2CxwGxY July 15, 2020 at 10:29AM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form