
लॉकडाउन के चलते सभी सेलेब्स इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं जिसके चलते कई सारे मजेदार चैलेंज अपनाते हुए हर कोई फैंस का मनोरंजन कर रहा है। हाल ही में नेहा कक्कड़ के बाद एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने ग्लैमरस अंदाज में पिलो चैलेंज लिया है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
तमन्ना भाटिया ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पिलो चैलेंज लेते हुए तस्वीर शेयर की है। इसमें उन्होंने पिलो के साथ गुची बेल्ट पेयर किया है। फर्श पर लेटी हुईं तमन्ना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं बेड (पलंग) क्लब जा रही हूं। फीचरिंग डीजे पिलो और एमसी ब्लांकेट। फीलिंग फैंसी लेकिन कहीं जाना नहीं हैं। वीकेंड वाइब्स। क्वारैंटीन पिलो चैलेंज'। इस तस्वीर को देख कर जहां कुछ फैंस उनके लुक और स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ इस चैलेंज का भी मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।
नेहा कक्कड़ भी बन चुकी हैं हिस्सा
पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ ने कुछ दिनों पहले अपना एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होने तीन अलग- अलग तरह की तकिया को ड्रेस की तरह पहना था जिसके साथ उन्होंने गुची बेल्ट पहना था। इनके अलावा स्प्लिट्सविला फेम और मॉडल स्कारलेट रोज ने भी पिलो चैलेंज लेकर ट्रेंड सेट किया था।
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2S6w6Mz
April 26, 2020 at 10:21AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eNyi5c