युवराज ने तारीफ में कहा- आप महान हैं, फैंस से अपील की- 500 विकेट लेना मजाक नहीं, 6 छक्के भूलकर इस गेंदबाज के लिए ताली बजाएं

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं जब भी स्टुअर्ट ब्रॉड के बारे में कुछ भी लिखता हूं, तो लोग उसे मेरे 6 छक्कों से जोड़कर देखते हैं। मैं आज उनसे अपील करता हूं कि उन्हें इस गेंदबाज के लिए तालियां बजानी चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेना कोई मजाक नहीं है। इसमें कड़ी मेहनत, समर्पण की जरूरत होती है। ब्रॉडी तुम लीजेंड हो।

ब्रॉड ने एक दिन पहले ही मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट का विकेट लेते ही टेस्ट में 500 विकेट पूरे कर लिए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सातवें और चौथे तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले जेम्स एंडरसन, ग्लेन मैक्ग्रा और कर्टनी वॉल्श जैसे तेज गेंदबाज यह कारनामा कर चुके हैं। संयोग वाली बात यह भी है कि इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन ने भी ब्रेथवेट को ही अपना 500वां शिकार बनाया था। एंडरसन ने 2017 में लॉ‌र्ड्स टेस्ट के दौरान यह किया था।

युवराज ने 13 साल पहले टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाया था

युवराज ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। तब ब्रॉड को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए 2 साल ही हुए थे। इन छक्कों के कहानी एक मामूली कहासुनी से शुरू हुई थी। इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ ने युवराज को कुछ कहा था।

मैदान पर दोनों के बीच हल्की बहस हुई और ब्रॉड अगला ओवर फेंकने आए। यह भारतीय पारी का 19वां ओवर था। युवी ने फ्लिंटॉफ से हुई लड़ाई का पूरा गुस्सा ब्रॉड पर निकालते हुए 6 गेंदों पर छह छक्के लगाए और सिर्फ 12 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की। यह आज भी टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक है।

ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 744 विकेट लिए

इस मैच के बाद से ही ब्रॉड के करियर खत्म होने की आशंका नजर आने लगी थी। लेकिन वे इंग्लैंड के लिए खेलते रहे। अब तक उन्होंने 140 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी-20 में कुल 744 विकेट लिए हैं। युवराज ने जब पिछले साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था तो ब्रॉड ने उनके साथ अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा था कि आप लीजेंड हैं, रिटायरमेंट के बाद के वक्त का आनंद लें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्टुअर्ट ब्रॉड की तरह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन ने भी ब्रेथवेट को ही अपना 500वां शिकार बनाया था। एंडरसन ने 2017 में लॉ‌र्ड्स टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी।- फाइल


https://ift.tt/308Fun5 July 29, 2020 at 03:11PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form