जैकलिन फर्नांडीज ने शेयर किया सलमान के फार्महाउस का वीडियो, कभी घुड़सवारी करती तो कभी कभी पेड़ पर चढ़ती दिखीं

जैकलिन फर्नांडीज लॉकडाउन का समय सलमान खान के पनवेल फार्महाउस पर बिता रही हैं। वह कुछ काम के सिलसिले में वहां गई थीं लेकिन लॉकडाउन घोषित होने के बाद वहीं फंस गईं और तब से वहीं हैं। जैकलिन ने अपनी फार्महाउस पर बीत रही ज़िंदगी की झलक का एक वीडियो बनाया है। इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

तकरीबन साढ़े तीनमिनट के इस वीडियो में जैकलिन कभी पैर पर चढ़ने की कोशिश करते तो कभी घुड़सवारी का लुत्फ उठती नजर आ रही हैं। कभी वह घास पर लेटकर आराम फरमाती दिख रही हैं तो कभी किताब पढ़ने में व्यस्त नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्हें कपड़े धोकर सुखाते हुए और बेर खाते देखा जा सकता है। जैकलिन ने वीडियो में खूबसूरत फार्महाउस की झलक भी दिखाई है। साथ ही यहां काम करने वाले स्टाफ के साथ भी जैकलिन की अच्छी दोस्ती हो गई है।


फार्महाउस पर करवाया था फोटोशूट: जैकलिन ने पिछले दिनों हार्पर बाजार मैगज़ीन के लिए फार्महाउस पर ही एक फोटोशूट करवाया था। उन्होंने इस मैगज़ीन से बातचीत में कहा था, महामारी के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। ऐसे में भाग्यशाली हूं कि मैं इस फार्म पर सुरक्षित और अच्छे से जिंदगी बिता रही हूं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
actress Jacqueline Fernandez shares video of life in lockdown at Salman Khan’s farmhouse

https://ift.tt/2L79rf0
May 08, 2020 at 02:29PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xKFyhv
Previous Post Next Post

Contact Form