घर में काम वाला नौकर निकला कोरोना पॉजिटिव, जान्हवी कपूर ने कहा-'इस समय घर में रहना ही सबसे सही उपाय है'

बोनी कपूर के घर मुंबई स्थित घर में काम करने वाला नौकर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 19 मई को यह जानकारी सामने आई कि 23 वर्षीय चरण साहू नाम का यह नौकर फिल्ममेकर के घर में ही रहता है। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बोनी ने अपने आपको परिवार समेत क्वारैंटाइन कर लिया।

बोनी अंधेरी (मुंबई) के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स इलाके में रहते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद बोनी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने भी इंस्टाग्रामपर एक मैसेज शेयर किया है।

जान्हवी ने लिखा, इस समय घर में रहना ही सबसे सही उपाय है। सभी सुरक्षित रहें। जान्हवी के इस मैसेज पर कार्तिक आर्यन ने रियेक्ट करते हुए लिखा, सही समय पर एक्शन लेने के लिए आपकी दाद देता हूं। जागरूकता फैलाना जरूरी है। वहीं, कपूर परिवार के करीबी फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने जान्हवी के लिए लिखा, सुरक्षित रखिए।

जान्हवी ने अपने मैसेज के साथ बोनी कपूर का इस मामले पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी शेयर किया। बोनी ने 19 मई को सोशल मीडिया पर लिखा था, मेरे बच्चे, हमारा बाकी स्टाफ और मैं, ठीक हैं और हम में कोई लक्षण देखने को नहीं मिले हैं। यहां तक कि हम लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अपने घरों से बाहर नहीं निकले हैं।

अब हम अगले 14 दिनों के लिए सेल्फ-क्वारेंटाइन में रहेंगे। हम बीएमसी की मेडिकल टीम की तरफ से मिले दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। साथ ही हम महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के जल्द रिस्पॉन्स के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं।

मैं यह जानकारी इसलिए दे रहा हूं क्योंकि अफवाहें और पैनिक नहीं फैलना चाहिए। हम सभी सुरक्षात्मक कदम उठा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि चरण ठीक होकर घर लौट आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Janhvi Kapoor shares message after house help tests positive for Covid-19

https://ift.tt/2TlivBF
May 20, 2020 at 11:48AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WLdDYm
Previous Post Next Post

Contact Form