घर में रहकर वर्चुअली बेली डांस सीख रही हैं सुहाना खान, डांस टीचर ने शेयर की सेशन की पहले और अब की तस्वीरें

लॉकडाउन के पहले ही सुहाना खान विदेश से वापस घर पहुंच चुकी हैं। जहां कुछ स्टारकिड्स अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं वहीं कुछ स्किल ट्रेनिंग में ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में सुहाना की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वो वीडियो कॉलिंग के जरिए ट्रेनिंग ले रही हैं।

शाहरुख खान की बेटी सुहाना की तस्वीरें उनकी ट्रेनर संजना मुथरेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की हैं। नजर आ रही पहली तस्वीर लॉकडाउन के पहले की है जहां सुहाना और संजना मिरर सेल्फी ले रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर लॉकडाउन की हैं जहां दोनों अपने-अपने घरों में मोबाइल के जरिए एक दूसरे से जुड़े हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए संजना ने लिखा, दिसम्बर 2019 लॉकडाउन के पहले। मई 2020 लॉकडाउन 4 सुहाना खान के साथ लेवल अप। ऑनलाइन बेली डांस क्लास। आर्ट ऑफ बेली डांस सुहाना के साथ। इससे पहले भी सुहाना के फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थीं जो उनकी मां ने घर पर ही क्लिक की थीं। फिल्मों में नजर आए बिना ही सुहाना हमेशा से सुर्खियों में छाई रहती हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Suhana Khan is learning virtual belly dance by staying at home, tthe dance teacher share before and now images on instagram

https://ift.tt/2zWhs4k
May 20, 2020 at 11:45AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e1KcqR
Previous Post Next Post

Contact Form