ऋचा चड्ढा ने मिरर में दिखाया डांस वार्मअप, बोलीं- कोई भी चीज संतुष्टि के लिए सीखना चाहिए ना कि लालच में

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने सोमवार देर रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस वार्म अपका वीडियो शेयर करते हुए बड़ी सी पोस्ट लिखी। जिसमें उन्होंने बताया कि वे चीजों को सिर्फ अपनी रचनात्मकता की संतुष्टिके लिए सीखती हैं, ना कि किसी जगह पर उसे इस्तेमाल करने के लक्ष्य के साथ। उनके मुताबिक चीजों को सिर्फ अनुभव के लिए ही सीखना चाहिए, क्योंकि जीवन भी लंबे अनुभवों की एक श्रृंखला ही है।

अपनी पोस्ट में ऋचा ने लिखा, 'डांस वार्म अप... आज एक इंटरव्यू के दौरान मुझसे पूछा गया कि लोगों को ये बात क्यों नहीं पता कि मैं एक प्रशिक्षित कथक नर्तकी हूं, या कई फिल्मों में मैं डांस करती क्यों नजर नहीं आती... इसे लेकर मेरी प्रतिक्रिया थी कि मैं अपनी रचनात्मकता को संतुष्ट करने के लिए एक नई कला सीख रही हूं... वो भी किसी लक्ष्य को ध्यान में रखे बिना। किसी भी शख्स को कोई भी चीज बिना उम्मीदों के सीखना चाहिए... बिना ये सोचे कि हमारा ये सीखना किसी फिल्म में या किसी पारिवारिक समारोह में या किसी अन्य जगह पर कैसे काम आ सकता है... कौन जानता है?'

अपनी पोस्ट में आगे उन्होंने लिखा, 'एक सुंदर पेंटिंग को देखना मुझे बेहतर एक्टर बना सकता है, अद्भुत कविताएं और साहित्य पढ़ना भी मुझे बेहतर एक्टर बना सकता है। इसी तरह गाना सीखते हुए भी मैं निश्चित रूप से बेहतर कलाकार बन सकती हूं... ये बहुत अच्छा है कि चीजों को सिर्फ अनुभव के लिए ही किया जाए। आखिरकार जीवन क्या है, अगर उसमें अनुभवों की श्रृंखला ना हो तो...? प्रेरणा तो कहीं से भी ली जा सकती है। #जीवन पाठ #ऋचा चड्ढा #ट्राइबल फ्यूजन #डांस #बेली डांस #लर्निंग #लॉकडाउन #क्वारैंटाइन #एक्टरलाइफ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऋचा चड्ढा ने डांस वॉर्मअप का मिरर वीडियो शेयर किया। (फोटो/वीडियो साभारः ऋचा के सोशल मीडिया अकाउंट से)

https://ift.tt/2WIhlRu
May 12, 2020 at 03:03PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35TbIEe
Previous Post Next Post

Contact Form