फाल्गुनी पाठक ने बालकनी में खड़े होकर पड़ोसियों के लिए गाया - कहीं दूर जब दिन ढल जाए

देश में लॉकडाउन लगे हुए 48 दिन बीत चुके हैं। जरूरी सेवाओं को छोड़कर हर कोई अपने घर पर ही बैठा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों पर हैं, लेकिन वे इन दिनों पड़ोसियों को एंटरटेन कर रहे हैं। सिंगर फाल्गुनी पाठक का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी बालकनी में खड़े होकर कहीं दूर जब दिन ढल जाए गाती नजर आ रही हैं।

पिछले साल आया था रीमिक्स

फाल्गुनी का यहगाना 16 नवंबर को आया था।सॉन्ग मेंदिव्या खोसला कुमार नजर आईं थीं।गाने को जानी, तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया और नेहा कक्कड़ ने आवाज दी। जबकि इसके वीडियो का डायरेक्शन विनय सप्रू और राधिका राव ने किया था। गाना रिलीज होने के बाद दिव्या खोसला नेशनल क्रश बन गईं थीं।

90 के दशक की मशहूर सिंगर थीं फाल्गुनी

55 साल की सिंगर फाल्गुनी के सॉन्ग याद पिया की आने लगी की बात करें तो यह उनका डेब्यू सॉन्ग था। जिसमें रिया सेन, रिचा पलोद और किरण जनजानी ने काम किया था। ट्विवटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में वे 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'आनंद' का गाना कहीं दूर जब दिन ढल जाएगाते हुए नजर आ रही हैं।इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है।फैंस भीरिएक्‍शन दे रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Falguni Pathak stood on the balcony and sang for the neighbors during lockdown

https://ift.tt/2WMV8Sh
May 12, 2020 at 01:37PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cssw7t
Previous Post Next Post

Contact Form