अगरकर ने कहा- सचिन ने मुझे ग्लब्स दिए थे, मैंने नहीं पहने, यदि पहनता तो शायद मैं भी बेहतर बल्लेबाज होता

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत अगरकर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने एक बार अपने ग्लब्स दिए थे, जो उन्होंने नहीं पहने थे। अगरकर ने कहा कि यदि ग्लब्स पहन लेते तो शायद वे भी बेहतर बल्लेबाज होते। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से आकाशवाणी के लिए लाइव चैट पर यह बात कही।

अजीत ने बचपन की याद को ताजा करते हुए कहा कि सचिन, प्रवीण आमरे उनके सीनियर थे। दोनों उनके ही स्कूल में पढ़ते थे। एक बार स्कूल क्रिकेट मैच में ज्यादा रन बनाने पर सचिन ने उन्हें ग्लब्स दिए थे।

अगरकर को अगला सचिन कहते थे
अगरकर ने कहा कि वे बल्लेबाज बनना चाहते थे। स्कूल क्रिकेट में खूब रन बनाते थे। सचिन और उनके कोच रामकांत आचरेकर ही थे। सचिन और प्रवीण आमरे भी प्रैक्टिस करने के लिए आते थे। सचिन बेहतर बल्लेबाजी करते थे। उनको देखकर अगरकर भी उनके जैसा बैटिंग करने की कोशिश करते थे, इसलिए उन्हें मुंबई क्रिकेट में अगला सचिन कहा जाने लगा था।

आज नेशनल टीम में आना आसान
पूर्व ऑलराउंडर ने बताया कि अब 16 साल में आईपीएल खेलकर भी नेशनल टीम में जगह बना सकते हैं। लेकिन उस समय केवल एक ही विकल्प था। आपको जूनियर टूर्नामेंट खेलकर सीनियर टीम में आना होता था, फिर आपको नेशनल टीम में जगह मिलती थी। आप स्टेप बाई स्टेप ही आगे बढ़कर नेशनल टीम में अपना जगह बना सकते थे।

टेस्ट में शतक लगा चुके हैं अगरकर
अगरकर विदेशी धरती पर बेहतर गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लिए थे। अगरकर ने 191 वनडे में 1269 रन बनाने के साथ ही 288 विकेट लिए हैं। वहीं 26 टेस्ट में उनके नाम 571 रन और 58 विकेट हैं। वे वनडे में 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं, जबकि टेस्ट में एकमात्र शतक बनाया है। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ते हुए 109 रन बनाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, तेज गेंदबाज अजीत अगरकर और जहीर खान। -फाइल फोटो


https://ift.tt/3dPQABB May 17, 2020 at 04:26PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form