आलिया ने बताई अपनी फिटनेस कंडीशन, बोलीं- पिछले 60 दिनों में पहले से बहुत बेहतर हो गई हूं, खुद काटे अपने बाल

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रविवार सुबह सोशल मीडिया पर वर्कआउट के बाद की एक सेल्फी शेयर की, जिसके जरिए उन्होंने अपनी वर्तमान फिटनेस स्थिति के बारे में बताया। इसके साथ ही इस पोस्ट में उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने खुद अपने बढ़े हुए बाल काट दिए।

सेल्फी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '60 दिनों के बाद- ज्यादा मजबूत, ज्यादा फिट, बुर्पीज (एक तरह का व्यायाम) में ज्यादा बेहतर, रस्सी कूदने में बहुत बेहतर, पुशअप्स में काफी ज्यादा बेहतर, रनिंग के लिए जुनूनी, सही खान-पान के प्रति तो और भी जुनूनी और अगली चुनौती के आने का इंतजार कर रही हूं।'


आलिया ने खुद काटे अपने बाल

आगे उन्होंने लिखा, 'डियर सोहराब खुशरुशाही पता नहीं आप सबके बिना मैं क्या कर पाती... आप लोग बहुत अच्छे हो.. नोनी टक्सेन। #सोहफिट40दिनचुनौती।PS- हां मैंने अपने बाल घर पर ही काटे हैं, मेरे प्रियजन को धन्यवाद जो उस मौके पर बढ़े जब मुझे एक चॉप-चॉप की जरूरत थी।'

मदर्स डे पर की थी पिछली पोस्ट

आलिया ने इससे पिछली पोस्ट एक हफ्ते पहले रविवार को मदर्स डे के दिन की थी। तब उन्होंने अपनी मां सोनी राजदान के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें अपनी सुरक्षित जगह बताते हुए लव यू मम्मा लिखा था।


##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आलिया ने अपनी पोस्ट के जरिए बताया कि पिछले 60 दिनों में उनकी फिटनेस काफी बेहतर हो चुकी हैं। (फोटो/वीडियो आलिया भट्ट की इंस्टाग्राम वॉल से)

https://ift.tt/3694prX
May 17, 2020 at 03:10PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zPA7OT
Previous Post Next Post

Contact Form