हिना खान से लॉकडाउन में जमकर काम करवा रही हैं उनकी मां, वीडियो में रोते हुए नजर आईं एक्ट्रेस

हिना खान लॉकडाउन के बाद से ही अपनी मजेदार पोस्ट से फैंस को जमकर एंटरटेन कर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव हिना इन दिनों रोजे रखने के साथ-साथ घर के कामों पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फैंस को अपनी लॉकडाउ वाली लाइफ दिखा रही हैं।

हिना ने अपन इंस्टाग्राम अकाउंट से शुक्रवार को एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पहले तो मेकअप करती नजर आ रही हैं लेकिन बाद में मां उनके हाथों में झाड़ू पकड़ा देती हैं जिसे देखकर हिना रोने लगती हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, लॉकडाउन वाली लाइफ में एक्स्ट्रा काम का दर्द रहेगा। वीडियो में उनकी मां भी नजर आ रही हैं।

कुछ दिनों पहले हिना ने एक स्टोरी शेयर करते हुए बताया था कि उनकी मां ने रोजा होने के बावजूद उन्हें बाथरूम साफ करने का टास्क दिया है। हिना ने ये भी बताया कि लॉकडाउन में रमजान आने पर खुश हैं। घर में फुरसत रहने के चलते वो 10 साल बाद पहली बार पूरे रोजे रख पाएंगी। एक्ट्रेस 24 अप्रैल को रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म स्मार्टफोन में भी कुणाल रॉय कपूर से साथ नजर आई हैं। ये फिल्म उल्लू एप्प पर रिलीज हुई है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
mother is making Hina Khan work heavily in lockdown, the actress was seen crying in the video

https://ift.tt/3db9ra2
May 02, 2020 at 11:53AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YuaZrl
Previous Post Next Post

Contact Form