जूनियर एनटीआर की शर्टलेस तस्वीर पर फिदा हुए राम गोपाल वर्मा, लिखा- 'इस तस्वीर को देखकर गे बनना चाहता हूं''

साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर जूनियर एनटीआर उर्फ तारक आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें कई बड़ी हस्तियों नें बधाई है। इसी बीच डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने भी उन्हें बर्थडे विश करते हुए उनकी तस्वीर शेयर की है। जिसके बाद से ही उनकी पोस्ट सुर्खियों में है।
अपने ट्विटर अकाउंट से राम गोपाल वर्मा ने जूनियर एनटीआर की शर्टलेस तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हे तारक। तुम बहुत अच्छी तरह से जानते हो कि मैं गे नहीं हूं, मगर मैं तुम्हें इस तस्वीर में देखकर एक बार गे बनना चाहता हूं। आ बॉडी येत्रा नैना'। राम गोपाल का ये ट्वीट हर किसी का ध्यान खींच रहा है।

अपने ट्वीट से रहते हैं चर्चा में:डायरेक्टर राम गोपाल हमेशा से ही अपने विवादित ट्वीट के चलते सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोली गई थीं। लड़कियों को शराब की लाइन में खड़े देख राम ने टिप्पणी कर दी थी। इसके लिए उन्हें जमकर आलोचना झेलनी पड़ी थी।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ram Gopal Varma stared at the shirtless picture of Junior NTR, wrote, 'I want to become gay after seeing this picture'

https://ift.tt/2XdPtor
May 20, 2020 at 04:01PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LKLxGI
Previous Post Next Post

Contact Form