इस साल टी-20 वर्ल्ड कप मुश्किल, उसकी जगह अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल हो सकता है: बीसीसीआई समिति के सदस्य गायकवाड़

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपेक्स काउंसिल के सदस्य अंशुमन गायकवाड़ ने कहा कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना मुश्किल लग रहा है। उसकी जगह अक्टूबर-नवंबर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कराया जा सकता है।

टी-20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। जबकि आईपीएल के 13वें सीजन को 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

‘आईपीएल के लिए इस साल एक ही विंडो है’
गायकवाड़ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप नहीं हो पाएगा। आईपीएल के बारे में हम अभी कुछ नहीं कह सकते। यह टूर्नामेंट होना या नहीं होना, भारत की परिस्थिति पर निर्भर करेगा। इसके लिए इस साल सिर्फ एक ही विंडो है और वह टी-20 वर्ल्ड कप की जगह अक्टूबर-नवंबर है। यदि वर्ल्ड कप रद्द होता है या फिर टलता है, तो उस स्थिति में सिर्फ आईपीएल ही कराया जा सकता है। लेकिन तब भी यह यह देखना होगा कि उस वक्त भारत के हालात क्या हैं।’’

‘क्रिकेटर्स खाली मैदान में खेलने के आदी नहीं’
गायकवाड़ को लगता है कि कोरोना के बाद विश्व में लोगों के लिए एक नई जिंदगी होगी। खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘जैसा क्रिकेट अब तक खेला जाता रहा है, यह अब वैसा नहीं रहेगा। अब स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे। क्रिकेटर्स खाली मैदान में खेलने के आदी नहीं हैं। क्रिकेट के इस नए तरह के खेल को स्वीकार करना बहुत मुश्किल होगा।’’

‘क्रिकेट के लिए 4 महीने से भी ज्यादा समय लग सकता है’
उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट को दोबारा से शुरू करने के लिए अब हमें दो महीने या चार महीने या उससे भी ज्यादा का समय और लग सकता है। यह कोई पढ़ाई नहीं है, जिसे आप पढ़ेंगे और फिर लिख देंगे। आपको मैदान पर उतरकर प्रदर्शन करना होगा। यह किसी के लिए भी आसान नहीं होगा।’’ अंशुमन भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे खेल चुके हैं। बीसीसीसी की एपेक्स काउंसिल में कुल 9 मेंबर्स हैं, जिनमें से एक गायकवाड़ हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस बार आईपीएल का पहला मैच मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 29 मार्च को होना था। फिलहाल, टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए टल गया है।


https://ift.tt/2yjeAhf May 20, 2020 at 04:20PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form