महानायक अमिताभ बच्चन की मानें तो वे अपने नाती अगस्त्य नंदा से प्रेरणा लेते हैं। बिग बी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अगस्त्य के साथ जिम सेशन की एक फोटो साझा की है। इसमें दोनों के एक-एक हाथ में डम्बल है। बिग बी ने दूसरे हाथ से मोबाइल पकड़ा हुआ है और वे फनी फेस बनाते हुए पोज दे रहे हैं। वहीं, अगस्त्य के चेहरे पर मुस्कराहट नजर आ रही है।
77 के साल अमिताभ ने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा है, "फाइट...फाइट द फिट...फिट द फाइट...रिफ्लेक्टिव मिरर, फिर उल्टा प्रतिबिंब और नाती से प्रेरणा।" बिग बी की पोस्ट को 5 घंटे में करीब 9 लाख लोगों ने देखा। भूमि पेडणेकर और रोनित रॉय समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस पर रिएक्ट किया है।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर भी यह फोटो साझा की है और लिखा है, "संकट से बाहर निकलने के आसान तरीके कभी नहीं रहे। आसान तरीकों में संकट हमेशा हो सकता है। लड़ाई के लिए दोनों ही जरूरी हैं। प्रयास में तेजी लाओ। खून में उबाल लाओ ...कठिन अनुग्रह प्राप्त उत्साह से अपने अच्छे व्यवहार को अलग पहचान दो।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2WN7FX0
May 21, 2020 at 04:13PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A0QMPy