लॉकडाउन के बाद से ही सभी बॉलीवुड सेलेब्स अपनी पुरानी यादों के पिटारे खोल रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें बिदा करते हुए धर्मेंद्र और हेमा मालिनी काफी इमोशनल हो रहे हैं।
ईशा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बिदाई का थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रोती हुईं नजर आ रही हैं। आगे वो अपने पिता धर्मेंद्र से गले मिलकर भी खूब रोती हैं। इसमें धर्मेंद्र भी रोते हुए उन्हें बिदा कर रहे हैं। वीडियो में धर्मेंद्र, हेमा और बहन अहाना समेत कई करीबी रिश्तेदार भी मौजूद हैं।
इस वीडियो के बैकग्राउंड में ईशा ने अपनी आवाज भी दी है। उन्होंने कहा, मैं वो हूं जो आसानी से नहीं रोती। मैं आखिरी बार इस बिदाई के वीडियो को देखते हुए रोई हूं। मैं जब भी इसे देखती हूं मैं रोती हूं आज भी।
साल 2012 में हुई थी शादी :ईशा देओल ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी। भरत उनके बचपन के दोस्त थे मगर फिल्मों में आने के बाद दोनों के बीच बात कम हो गई थी। दोनों की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/36tX9HH
May 21, 2020 at 01:37PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bWMGFO