अमिताभ को आई नीदरलैंड के केकेनहोफ गार्डन की याद, लिखा- यहां बेटे अभिषेक को लगभग खो दिया था

लॉकडाउन का पालन कर रहे अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी पुराने यादें ताजा कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में से एक केकेनहोफ की कुछ फोटो शेयर की, जो नीदरलैंड में है। बिग बी ने कैप्शन में बताया कि इस गार्डन से उनकी 40 साल से भी पुरानी यादें जुड़ी हैं। उनके मुताबिक, यहां उन्होंने अपने बेटे अभिषेक को लगभग खो दिया था।

बिग बी लिखते हैं, "हम सभी अपने 'हर्टस कंक्लूजन' में रह रहे हैं। अपने आप में भटकते हुए...अपने 'एनक्लोज्ड गार्डन' में...लेकिन सबसे खूबसूरत केकेनहोफ गार्डन अलग ही है। इन मनोरम जगहों से जया, अभिषेक और श्वेता की खूबसूरत यादें जुड़ी हैं। और छोटे से अभिषेक एक क्यारी में फूलों के बंच पर गिर गए थे और लगभग खो गए थे....वो भी क्या दिन थे।"

घर में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे बिग बी
अमिताभ इन दिनों मुंबई में अपने घर में रहकर ही लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। उनके साथ बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या, पोती आराध्या के अलावा बेटी श्वेता और नातिन नव्या भी हैं। जबकि उनकी पत्नी एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन जया बच्चन दिल्ली में फंसी हुई हैं। बुधवार को बिग बी ने सोशल मीडिया पर नव्या की कुछ फोटो शेयर कर यह जानकारी दी थी कि वे न्यूयॉर्क के कॉलेज से ग्रैजुएट हो गई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan shared an incident from their family trip, Says his son Abhishek was almost lost in Keukenhof Garden Of Netherland

https://ift.tt/2Wa2osa
May 07, 2020 at 01:41PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3caiYhq
Previous Post Next Post

Contact Form