आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार तड़के एक केमिकल प्लांट से गैस रिसाव होने से 2 बच्चों समेत अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे को लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने दुख जताया है। इस दौरान चिरंजीवी, रामचरण तेजा, सुधीर बाबू, पवन कल्याण, तमन्ना भाटिया, रकुलप्रीत सिंह, नानी, अल्लू अर्जुन और रवि चरण समेत कई अन्य स्टार्स ने सोशल मीडिया पर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
यह हादसा वेंकटपुरम गांव की एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के प्लांट में गुरुवार तड़के 2:30 से 3:30 बजे के बीच हुआ। वहां स्टाइरीन गैस लीकहो गई और 4 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 5 छोटे गांवों में फैल गई। फिलहाल वहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीएमए और नौसेना की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।
चिरंजीवी बोले- मुझे गहरी संवेदना
चिरंजीवी ने लिखा- मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग बीमार हैं वे जल्दी से ठीक हो जाएं। सभी संबंधित अधिकारियों से मेरा अनुरोध है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे इंडस्ट्रीज खोलते समय अत्यधिक सावधानी बरतें।
रामचरण बोले- दिल टूट गया
रामचरण तेजा ने लिखा, 'विजाग में हुई गैस लीक की तस्वीरें देखकर दिल टूट गया। मेरी ओर से उन लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना जो अब नहीं रहे। मुझे उम्मीद है कि सभी जरूरी कदम उठाते हुए इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि हादसे से प्रभावित लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। मेरे प्रार्थनाएं और विचार विजाग के लोगों के साथ हैं।'
##तमन्ना भाटिया बोलीं- मृतकों को श्रद्धांजलि
Woke up to the horrific news of the #VizagGasLeak. My condolences to everyone who lost their families and wishing a speedy recovery to those hospitalised 🙏
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2YIfnDo
May 07, 2020 at 01:33PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W8kWJo