अनुपम खेर ने दो हॉलीवुड कलाकारों की तस्वीरें शेयर कीं, बोले- इन्हीं की वजह से मैंने अभिनय सीखा

अनुपम खेर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखते हुएहॉलीवुड के दो महान कलाकारों रॉबर्ट डी नीरो और अल पेकिनो के फोटोज शेयर किए। उन्होंने कहा किये दोनों मेरी प्रेरणा है और पिछले 45 सालों से दुनियाभर के कलाकारों को प्रेरित करते आ रहे हैं। अनिल कपूर ने भी उनकी बात का सपोर्ट करते हुए दोनों की लंबी उम्र की कामना की।
अनुपम ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'एक दोस्त ने मुझे ये तस्वीरें भेजी हैं। ये दोनों तस्वीरें पिछले 45 सालों से 'अभिनय' को परिभाषित कर रही हैं। रॉबर्ट डी नीरो और अल पेकिनो दुनियाभर के अभिनेताओं को प्रेरित करते रहे हैं। ये दोनों ही वो कारण हैं, जिन्हें देखकर मैंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जाकर अभिनेता बनने का औपचारिक प्रशिक्षण लेने का निर्णय लिया था...

दोनों को बताया अंतर्राष्ट्रीय कोष

अनुपम ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'ये वही हैं, जिन्होंने मुझे अपना एक्टिंग स्कूल 'एक्टर प्रिपेयर्स' को खोलने के लिए प्रेरित किया। ये दोनों वैश्विक सिनेमा के 'अंतर्राष्ट्रीय कोष' हैं। ईश्वर इन्हें लंबा और स्वस्थ जीवन दे। #गॉडफादर'
अनिल कपूर ने भी सपोर्टकिया

बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने भी खेर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'तस्वीरें पसंद आईं, खासकर वर्तमान वाली... दुनियाभर के सभी अभिनेताओं के राजा और उन सभी की प्रेरणा दोनों महान कलाकारलंबे समय तकजिएं।'




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनुपम खेर ने रॉबर्ट डी नीरो और अल पेकिनो के फोटोज शेयर किए। (फोटो/वीडियो अनुपम खेर के सोशल मीडिया अकाउंट से)

https://ift.tt/2Z8C83o
May 15, 2020 at 03:28PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z5Hg8A
Previous Post Next Post

Contact Form