इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गावर ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली में गजब की काबिलियत है। उन्होंने कहा कि गांगुली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष बन सकते हैं। यह कभी भी सच हो सकता है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 23 अक्टूबर 2019 को बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था।
गावर ने ट्विटर पर फैन्स से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं आपको सौरव के बारे में क्या बता सकता हूं? मैं कई सालों से उनके साथ चैटिंग करता आ रहा हूं। वे वास्तव में बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं। उनके रिकॉर्ड ही उनकी शानदार काबिलियत के बारे में सबकुछ बता देते हैं।’’
‘गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना अच्छे संकेत’
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, ‘‘मैंने कई सालों में सिर्फ एक बात सीखी है। वह यह है कि बीसीसीआई चलाने के लिए आपको कई सारी चीजों का ज्ञान होना चाहिए। उसी प्रतिष्ठा के साथ उन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत की थी। इस जिम्मेदारी के लिए आपको विनम्र राजनीतिज्ञ होना भी जरूरी है। आपको लाखों अलग-अलग चीजों पर नियंत्रण करना आना चाहिए। सौरव को बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर एक मुश्किल चार्ज मिला है, लेकिन मेरा मानना है कि यह बहुत अच्छे संकेत हैं।’’
‘गांगुली में बेहतरीन राजनीतिक कौशलता’
गावर ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वे (गांगुली) बहुत अच्छे इंसान हैं। उनमें बेहतरीन राजनीतिक कौशलता है। मेरे हिसाब से उनके पास सही नजरिया है। उन्होंने अब तक मिलकर अच्छा काम किया। आगे भी करेंगे। लेकिन, आप भविष्य में बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर अच्छा काम करेंगे, यह कोई जानता है क्या? मैं कहना चाहता हूं कि यह बहुत महत्वपूर्ण नौकरी है। बीसीसीआई चलाने के लिए बहुत ईमानदार होना पड़ेगा। आईसीसी का प्रमुख होना बहुत सम्मान की बात है। इसके द्वारा कई महत्वपूर्ण काम किए जा सकते हैं। बीसीसीआई को चलाना भी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2Lxmo24 May 15, 2020 at 04:34PM
https://ift.tt/1PKwoAf