शराब खरीदने के लिए लाइन में लगी महिलाओं को देखकर राम गोपाल वर्मा ने कसा तंज, सोना महापात्रा ने लगाई जमकर क्लास

देशभर में लॉकडाउन के तीसरे चरण में 4 मई से शराब और पान-तंबाकू की बिक्री में ढील दे दी गई जिसके बाद शराब खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली। शराब खरीदने में पुरुष तो आगे रहे ही लेकिन महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। सोशल मीडिया पर लाइन में लगी कई महिलाओं के फोटो वायरल हुए। महिलाओं के शराब खरीदने पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने तंज कसा जिसके बाद सिंगर सोना महापात्रा ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।

सोना महापात्रा ने लगाई क्लास: रामगोपाल वर्मा ने अपनी ट्वीट में लिखा, देखिए शराब की दुकान के बाहर लगी लाइन में कौन खड़ी हैं? ये वही हैं जो शराबी लोगों का जमकर विरोध करती हैं।वर्मा के इस ट्वीट पर सोना भड़क गईं और उन्होंने उनकी जमकर क्लास लगाते हुए लिखा, 'प्रिय मिस्टर राम गोपाल वर्मा, अब वक्त आ गया है कि आप उन लोगों की लाइन में जाकर खड़े हो जाएं जिन्हें असली ज्ञान की सबसे ज्यादा जरूरत है। ताकि आपको पता चले कि ये जो ट्वीट आपने किया है वो महिलाओं से भेदभाव जैसी चीज को तो बढ़ावा दे ही रहा है और समाज के नैतिक मापदंडों से भी सरोकार नहीं रख पा रहा। आपको बता दूं कि महिलाओं को भी पुरुषों की तरह शराब खरीदने और पीने की छूट है पर आपको पता होना चाहिए कि किसी के पास भी शराब पीकर उग्र होने का हक नहीं है।'

##


यूजर्स ने भी किया रामू का विरोध: इस ट्वीट पर केवल सोना ही नहीं, रामू को सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर घेरा। एक यूजर ने लिखा, 'ये लीजिए, इनकी सुनिए, इनके मुताबिक अगर कोई महिला ड्रिंक करती है तो उसके साथ हेरैसमेंट किया जा सकता है'। एक और यूजर ने लिखा, 'मिस्टर वर्मा क्या आप यह कहना चाहते हैं कि जो महिलाएं ड्रिंक करती हैं उन्हें पुरुषों द्वारा प्रताड़ित होने की शिकायत नहीं करनी चाहिए? ऐसा घटिया लॉजिक कोई असुरक्षित व्यक्ति ही दे सकता है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sona Mohapatra slams Filmmaker Ram Gopal Verma for insensitive remarks on women buying liquor

https://ift.tt/2A1b3Vt
May 05, 2020 at 01:14PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wo9p7M
Previous Post Next Post

Contact Form