50 दिन से अपने परिवार से नहीं मिलीं मलाइका, दर्द बयां कर लिखा- आप सबकी बहुत याद आ रही है

लॉकडाउन के कारण घर में कैद मलाइका अरोड़ा को उनके परिवार की याद सता रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें वे पैरेंट्स अनिल अरोड़ा-जॉयसी पॉलीकार्प और बहन मलाइका अरोड़ा के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में अपना दर्द भी बयां किया है।

मलाइका ने लिखा है, "50 दिन....और आगे भी जारी। आप सबकी बहुत याद आ रही है।" इससे पहले सोमवार को उन्होंने एक फनी वीडियो साझा किया था, जिसका टाइटल था 'डिफरेंट टाइप्स ऑफ पीपल इन क्वारैंटाइन।' मलाइका ने कैप्शन में लिखा था, "अलग-अलग प्रकार। मुझे पूरा यकीन है कि आप इसमें मुझे पा लेंगे...ढूंढिए मुझे...आप सभी को। (उन सब को ढूंढिए, जिनके मैं नाम नहीं ले सकती।)"

रविवार को मलाइका ने अपने बेटे अरहान के साथ वाली एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए बताया था कि कैसे वे लॉकडाउन के पहले सामान्य जीवन जी रही थीं। उन्होंने लिखा था, "थ्रोबैक एक ऐसे वक्त में जब जिंदगी को आज की तरह प्रतिबंधित होने की तुलना में सामान्य महसूस किया था...(खाना, यात्रा, गले मिलना, किस, काम, दोस्त, परिवार)। जिंदगी को फॉर ग्रांटेड मत लो। पॉजिटिव रहो और अपने चेहरे की मुस्कान को मिटने मत दो।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Malaika Arora Missing Her Family In Amid Lockdown

https://ift.tt/2WseWdx
May 05, 2020 at 12:50PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WuoeFQ
Previous Post Next Post

Contact Form