करण जौहर के बेटे ने देश का नाम पूछे जाने पर लिया अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का नाम, सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं मजेदार रिएक्शन

करण जौहर लॉकडाउन के बाद से ही अपने बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं। हाल ही में करण ने फिर एक बार लॉकडाउन विद जौहर्स का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बेटे यश से सवाल-जवाब करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान यश ने देश का नाम पूछे जाने पर शाहरुख और अमिताभ बच्चन का नाम लिया है।
करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बच्चों का क्यूट वीडियो शेयर करते हुए लिखा, पार्ट क्विज, स्कूल मेमोरीज का हिस्सा। लॉकडाउन विद जौहर्स। कृप्या देश वाला जवाब मिस न करें। इस वीडियो में करण पहले यश से नाम पूछते हैं जिसमें वो जवाब देते हैं यश करण जौहर। ये सुनकर करण काफी इम्प्रेस हो जाते हैं।

शहर के बाद जब करण पूछते हैं हमारा देश क्या है। तो यश कहते हैं अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान। इसके बाद करण उन्हें समझाते हैं कि हमारी कंट्री इंडिया है शाहरुख और अमिताभ नहीं। इस क्यूट वीडियो को सोशल मीडिया पर सेलेब्स की मजेदार प्रतिक्रिया मिल रही हैं।

करण की पोस्ट पर सेलेब्स के रिएक्शन।

यश को पसंद हैं शाहरुख खान

इससे पहले भी यश कई बार शाहरुख खान का जिक्र कर चुके हैं। लॉकडाउन विद जौहर्स की शुरुआती एक वीडियो में यश ने बताया था कि करण के क्लोसेज में शाहरुख खान है। दरअसल वो तस्वीर शाहरुख नहीं बल्कि एक ब्रांड के मॉडल की।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karan Johar's son yash took Amitabh Bachchan and Shah Rukh Khan's name when asked about country, gets funny reaction on social media

https://ift.tt/36533yt
May 16, 2020 at 02:18PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wzub5M
Previous Post Next Post

Contact Form