एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शनिवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आमिर खान के साथ अपना 20 साल पुराना एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया। जिसके साथ लिखे कैप्शन में उन्होंने बताया कि उस वक्त मैं सिर्फ 13 साल की थी, और काफी बेढंगी थी। इस तस्वीरमें उनके अलावा उनके पिता प्रकाश, मां उज्ज्वला और बहन तनिषा भी दिखाई दे रही हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, 'जबरदस्त याद 1 जनवरी 2000 की। मैं तब 13 साल की थी और काफी अजीब थी। मैं अब भी वैसी हूं। वे लंच कर रहे थे और सिर्फ दही-चावल खा रहे था। मैं भी भूखी थी, जैसी कि मैं हमेशा रहती हूं। लेकिन उन्होंने मुझे ऑफर तक नहीं किया और मैंने भी उनसे पूछा तक नहीं...'। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये फोटो क्यों और कहां ली गई थी।
कई थ्रोबैक फोटो शेयर कर चुकीं दीपिका
लॉकडाउन के दौरान दीपिका अबतक कई थ्रोबैक फोटोज शेयर करते हुए अपने बचपन कीयादों को ताजाकर चुकी हैं। हाल ही में मदर्स डे पर उन्होंने अपनी मां उज्ज्वला पादुकोण का आभार जताते हुए अपने स्कूल टाइम का एक फोटो शेयर किया था।
####
6 अप्रैल को उन्होंने अपने बचपन के दोस्तों दिव्या और आदित्य के साथ अपनी फोटो शेयर की थी
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2TbQ60K
May 16, 2020 at 02:55PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zK9pqS