गौहर खान ने वीडियो शेयर कर बताया अब तक सिंगल रहने का अफसोस है, फिर बाद में कहा- मैं तो मजाक कर रही थी

एक्ट्रेस गौहर खान भी बाकी स्टार्स की तरह अपना लॉकडाउन टाइम अपने मजेदार वीडियो बना कर बिता रही हैं। गौहर ने एक मजेदार टिकटॉक वीडियो बनाया है। जिसमें वे अब तक अपने सिंगल होने का अफसोस कर रही हैं। लेकिन जब उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया तो लिखा- मैं तो मजाक कर रही थी, लाइन लगी है लाइन।

रोजे भी रख रही हैं गौहर

रमजान के मौके पर गौहर खान, फिटनेस और फन के बीच फर्ज को भी निभा रही हैं। वे रोजे भी रख रही हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने 22वें रोजे की इफ्तारी की फोटो शेयर की थी, जिसमें वे पिज्जा खाते हुए नजर आ रही थीं। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था-भुक्कड़.. शेफ के हाथ का बनापिज्जा, चाट, शरबत।

##

फिटनेस वीडियो भी किए थे शेयर

इसके पहले भी गौहर ने लगातार कई ऐसे वीडियो शेयर किए जिसमें गेंदा फूल, डू यू लव मी जैसे गानों पर वर्कआउट करती नजर आईं थीं। गेंदा फूल गाने में गौहर ने जैकलीन के सिग्नेचर स्टेप भी किए थे। कैप्शन में गौहर ने बताया थाकि उन्हें ये गाना इतना पसंद आया है कि वेइसे रिपीट मोड पर सुनती रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो फोटो गौहर खान के इंस्टाग्राम से साभार

https://ift.tt/2WEChdt
May 17, 2020 at 07:43PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LzQ9z9
Previous Post Next Post

Contact Form