शादी की दूसरी सालगिरह पर सोनम कपूर ने आनंद के लिए लिखा इमोशनल नोट, चार साल पहले इसी दिन हुई थी पहली मुलाकात

सोनम कपूर और आनंद आहुजा आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं। साल 2018 में शादी के बाद से ही दोनों अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री से सोशल मीडिया में चर्चा में रहते हैं। इस खास मौके पर भी सोनम ने अपनी पहली मीटिंग की कुछ खूबसूरत यादें शेयर करते हुए आनंद के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है।

'जोया फैक्टर' एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आनंद के साथ ली गई पहली तस्वीर शेयर की है जिसमें वो उन्हें गालों पर किस करती दिख रही हैं। वहीं आनंद भी तस्वीर में अजीब एक्सप्रेशन दे रहे हैं। इस क्यूट तस्वीर के साथ सोनम लिखती हैं, 'हमारी साथ वाली पहली तस्वीर। चार साल पहले आज के दिन में एक शाकाहारी से मिली थी जो काफी पेचिदा योगा करता था और जो आराम से बिजनेस और रीटेल की बातें करता था। मुझे ये काफी कूल और सेक्सी लगे थे'।

आगे उन्होंने लिखा, 'मेरे साथ चार सालों तक खड़े रहने के लिए शुक्रिया। ये मेरे लिए सबसे ज्यादा सफल साल थे। हैप्पी एनिवर्सरी हसबैंड। मुझे काफी खुशी है कि मैं तुम्हें जिंदगी भर अपने साथ रख सकती हूं। मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं और जानती हूं कि आप भी करते हैं। ये वादा मेरे लिए सबसे बेहतरीन गिफ्ट है'।

आनंद दे चुके हैं प्री एनिवर्सरी गिफ्ट

बीते दिन सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि आनंद ने उन्हें तोहफे में एक नाइनटेंडो का वीडियोगेम दिया है। ये गिफ्ट पाकर सोनम काफी एक्साइटेड नजर आ रही थीं। साथ ही उन्होंने लिखा कि आनंद उन्हें बहुत अच्छे से जानते हैं।

शादी के हुए 2 साल

सोनम और आनंद ने करीब दो सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2018 में शादी की थी। मुंबई में हुई शानदार शादी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शामिल हुए थे। दोनों ने सिख रीति रिवाजों के साथ शादी की है। सोनम शादी के बाद लंदन में रहती हैं मगर लॉकडाउन से चलते वो दिल्ली में रह रही हैं।

सोनम- आनंद की शादी की तस्वीरें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonam Kapoor wrote an emotional note for Anand on the second wedding anniversary, four years ago the first meeting was on the same day .

https://ift.tt/2Laff7B
May 08, 2020 at 11:07AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wb49FA
Previous Post Next Post

Contact Form