महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सभी लोगों को जन्मदिन की बधाई दी। ऐसा करते हुए उन्होंने इसकी वजह भी बताई। उन्होंने बताया कि ये विशेष दिन है और ऐसा हर 1 हजार साल में एकबार होता है।
अपनी पोस्ट में अमिताभ ने लिखा, 'आप सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ... विशेष दिन... हर 1000 साल में एक मौका... आपकी उम्र + आपके जन्म का वर्ष, हर व्यक्ति = 2020 है।' उनके मुताबिक हर शख्स की उम्र में यदि उसके जन्म का साल जोड़ दिया जाए तो उसका जोड़ 2020 होगा।
कल शेयर की थी ट्यूलिप गार्डन की फोटो
एकदिन पहले अमिताभ ने गुरुवार को नीदरलैंड्स के केकेनहोफ शहर में स्थित दुनिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन की कुछ फोटो शेयर की थीं। जिसके कैप्शन में उन्होंने बताया था कि इस गार्डन के साथ उनकी 40 साल से भी ज्यादा पुरानी यादें जुड़ी हैं। उनके मुताबिक, यहां उन्होंने अपने बेटे अभिषेक को लगभग खो दिया था।
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2yCTQkO
May 08, 2020 at 11:24AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35I7MpV