शेफाली शाह ने कहा-'मैं और मेरा परिवार Covid-19 पॉजिटिव नहीं, किसी ने एफबी अकाउंट हैक कर झूठी खबर फैलाई'

एक्ट्रेस शेफाली शाह ने कहा है कि मंगलवार को किसी ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर यह झूठी खबर फैला दी कि उनके परिवार को कोरोनावायरस हो गया है।शेफाली ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपने और अपने परिवार के सकुशल होने की बात कहते हुए एक लंबा नोट लिखा।


शेफाली ने कहा-'हम ठीक हैं': शेफाली ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं कहना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं और उसी तरह पूरी परिस्थिति को डील कर रही हूं जैसा कि बाकी सब कर रहे हैं। मैंने कभी इतनी नेगेटिव बातें एक्स्पेक्ट नहीं की थीं।हम सब घर पर हैं और सुरक्षित हैं।हम कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं जैसा कि मेरे नाम पर जारी एक पोस्ट में कहा गया था।(भगवान जाने वो किसने लिखी)।'


लोगों का किया धन्यवाद: शेफाली ने आगे कहा, 'मेरा फेसबुक अकाउंट पिछली रात किसी ने हैक कर लिया और सुबह जब मैं उठी तो लोगों के मैसेज का अंबार लगा हुआ था, सब मुझसे मेरी तबियत के बारे में पूछ रहे थे।सबको मेरी फ़िक्र हुई, इनमें से कई लोग ऐसे थे जिन्हें मैं ठीक से जानती तक नहीं लेकिन सब मेरी मदद के लिए आगे आने की बात कह रहे थे, मैं शुक्रगुजार कि आप सबने इतनी केयर दिखाई।'


कोरोना के लिए जागरूक कर चुकीं शेफाली: कुछ दिनों पहले शेफाली ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक वीडियो जारी किया था जिसमें वह अपना चेहरा पॉलिथिन से ढंककर कोरोना के हमले के बारे में बता रही थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shefali Shah said- 'I and my family are not Covid-19 positive, someone hacked FB account and spread false news'

https://ift.tt/2USW6gb
April 08, 2020 at 11:01AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aU4lOD
Previous Post Next Post

Contact Form