
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली इन दिनों लॉकडाउन का पालन करते घर में ही वक्त बिता रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया के जरिए वे अपने फैन्स से लगातार संपर्क में हैं। मंगलवार सुबह अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे विराट और पैरेंट्स के साथ गेम खेलती नजर आ रही हैं। इसे लेकर उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है।
अनुष्का ने लिखा- परिवार सिखाता है जीवन के मूल्य
अनुष्का ने लिखा है, "यह हमारी प्राथमिक देखभाल करने वालों से है। हम परिवार से सीखते हैं कि जिंदगी को कैसे ट्रीट करना है। कैसे चलना है? कैसे खाना है, कैसे सोशलाइज करना है और कैसे दुनिया का सामना करना है। यह हमारे प्रारंभिक अनुकूलन का निर्माण करता है, जिसका प्रभाव हम पर हमेशा रहता है। आज हम जिस दुनिया में बसते हैं, वहां बहुत अनिश्चितता है और मुझे यकीन है कि आप में से बहुत से लोगों ने अपने परिवारों के साथ वही सांत्वना और अपनेपन की भाव पाया होगा।"
'इन लम्हों का लाभ उठाएं'
अनुष्का आगे लिखती हैं, "अपनी जिंदगी से जुड़े सभी बेशकीमती लोगों की देखभाल के लिए घर पर रहिए और इन लम्हों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। मुस्कराएं, हंसे, साझेदारी करें, प्यार दिखाएं, गलतफहमियों को दूर करें, मजबूती और हेल्दियर बॉन्ड्स को डेवलप करें। जिंदगी और सपनो के बारे में बात करें और अच्छे कल के लिए प्रार्थना करें। हम सभी इस गहराई से प्रभावित हुए हैं और उम्मीद है कि आने वाले समय में हम इस सबक को याद रखेंगे।"
सबसे नीचे अनुष्का ने पीएस करते हुए लिखा है, "यह मोनोपॉली का सुपर क्लोज हमें था और सभी प्रतिस्पर्धी पक्ष बाहर हो चुके थे। क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि कौन जीता?"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2XeAPiw
April 07, 2020 at 04:40PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UOQhAb