
साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी पहचान बना चुकीं श्रुति हासन इन दिनों अपने घर पर क्वारैंटीन हैं। श्रुति ने हाल ही में एक खूबसूरत गाना गाते हुए पियानो बजाया है। इस वीडियो के साथ श्रुति ने एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए मौजूदा स्थिति पर बात की है।
श्रुति हासन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पियानो बजा रही हैं। इसके साथ श्रुति लिखती हैं, ‘रात के 10 बजे हैं। आज मैंने सोचा कि परफेक्ट से कुछ काफी दूर है। हम इम्परफेक्ट हैं इम्परफेक्ट समय में। मुझे ये पसंद है कि दुनिया आजकल जल्दी शांत हो जाती है। हम जो अकेलेपन में शांत बैठते हैं ये हम सबके लिए बहुत जरूरी है। मैं कुछ नया लिखने में काफी परेशानी हो रही है। मुझे खुद को एक्सप्रेस करने में काफी दिक्कत हो रही है जो मुझे डरा रहा है’।
आगे श्रुति लिखती हैं, ‘आज मैंने खुदसे पूछा, मुझे क्या चाहिए। मैं आधा गाना विस्पर करना चाहती हूं। मैं सच में अपनी म्यूजिक सबके साथ शेयर करना चाहती हूं। मुझे आशा है कि सब अपने घर में सुरक्षित और शांत होंगे’।
श्रुति एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। उन्होंने एक लंबा समय एक म्यूजिक बैंड का हिस्सा बनकर गुजारा है। श्रुति ने कई इंटरनेशनल म्यूजिक कॉन्सर्ट में भी अपनी परफॉर्मेंस दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3aTnD6O
April 07, 2020 at 03:47PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JMESuE