अमायरा दस्तूर ने लिया ट्रेंडी फिटनेस चैलेंज, गाने की धुन पर किया लगातार वर्कआउट

पूरे देश में जारी लॉकडाउन के चलते इन दिनों सेलेब्स घर पर रहकर ही अपना समय बिता रहे हैं। जहां कुछ सेलेब्स अपने फ्री टाइम में कुकिंग कर परिवार के साथ रह रहे हैं वहीं कुछ अपनी फिटनेस पर भी जमकर ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो काफी यूनीक तरीके से वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।

अमायरा दस्तूर ने इन दिनों टिक-टॉक एप्प पर ट्रेंड पर चलने वाला फिटनेस चैलेंज लिया है। उन्होंने इस चैलेंज को करते हुए अपने टिक-टॉक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें अमायरा फैमस गाने ‘हिट यो रोली’ की धुन पर प्लैंक और एक्सरसाइज कर रही हैं। इस मुश्किल चैलेंज को पूरा करते हुए अमायरा ने गाने पर लिपसिंक भी किया है।

काम से फुरसत पाकर अमायरा इन दिनों अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं। उन्होंने इससे पहले भी टिक-टॉक अकाउंट से कई वीडियोज शेयर की हैं जिनमें वो कभी एक्सरसाइज तो कभी स्किपिंग करती दिख रही हैं। अमायरा टिक-टॉक एप्प पर काफी एक्टिव हैं उनके इस एप्प पर 1.7 मिलियनलाइक्स और 430.3 हजार फॉलोवर्स हैं।


##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amyra Dastur took trendy fitness challenge, workouts in a avery unique way

https://ift.tt/2xW2w53
April 09, 2020 at 10:09AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JSYYmK
Previous Post Next Post

Contact Form