लॉकडाउन में श्वेता तिवारी से सना खान तक जुगाड़ से काम कर रही हैं एक्ट्रेसेज

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में सभी लोग अपने घरों में रहकर ही जुगाड़ से सारे काम कर रहे हैं। हाल ही में जहां श्वेता तिवारी बेटे के लिए हेयर ड्रेसर बन गई हैं वहीं सना खान भी पैरों से कपड़े धोती नजर आ रही हैं।

मेरे डैड की दुल्हन में नजर आ रहीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो बेटे रेयांश के बाल काटती दिख रही हैं। इनके साथ श्वेता लिखती हैं, 'खुद बने रहो, जब तक आप एक नाई ना बन जाएं'।

हाल ही में एक्ट्रेस सना खान का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो नए अंदाज में अपने कपड़े धोती नजर आ रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कपड़ो से भरी बाल्टी पर बार-बार पैर पटक रही हैं। इसके साथ सना लिखती हैं, 'गो कोरोना गो। सारा गुस्सा यहां। इस स्लोगन के साथ मैं चादर से सारी गंदगी साफ कर रही हूं। खैर मैरे पास दो वॉशिंग मशीन हैं'।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actresses working with Jugaad from Shweta Tiwari to Sana Khan in lockdown

https://ift.tt/3e2iHyg
April 08, 2020 at 08:02AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RmbyPz
Previous Post Next Post

Contact Form