पुरानी फ्लाइट टिकट देखकर हिना खान को आया रोना, लिखा- 'हम फिर अपने पंख फैलाएंगे'

पूरे देश में लॉकडाउन के चलते सभी तरह की यात्राओं पर पाबंदी लगा दी गई है जिससे कोई भी व्यक्ति कहीं जा नहीं सकता है। इसके चलते हिना खान काफी परेशान हो चुकी हैं। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें वो अपनी पुरानी फ्लाइट टिकट देखकर काफी रो रही हैं।

हिना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इसमें हिना खान पहले तो अपने बैग्स की सफाई करती दिख रही हैं कि तभी उन्हें अपने एक बैग से कुछ सामान मिलता है और वो काफी इमोशनल हो जाती हैं। ये सामान कुछ और नहीं बल्कि पुरानी फ्लाइट की टिकट है जिसे देखकर हिना खूब रोती हैं। इस सीन के दौरान बैकग्राउड में ‘जाने कहां गए वो दिन’ गाना भी बज रहा है।

इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए हिना लिखती हैं, ‘कहते हैं आपका पास्ट आपको कभी नहीं छोड़ता। दुनिया में लॉकडाउन, ट्रेवल पर पाबंदी और ये संक्रमण देखकर एक ट्रेवलर घबरा सकता है। यही मेरे साथ भी हुआ जब मुझे बैग साफ करते हुए ये पुराना बोर्डिंग पास दिखा। इसमें मैंने बालाजी से भी कुछ प्रेरणा ली है। बालाजी की स्पीरिट हाई रखना है। खुश रहें जब तक हम अपने पंख दोबारा नहीं फैला लेते’।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hina Khan Gets Emotional after seeing old flight ticket, wrote- 'We will spread our wings again'

https://ift.tt/2y0W6kZ
April 08, 2020 at 08:15AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e5T13K
Previous Post Next Post

Contact Form