
देश में जारी लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुधवार रात एक फनी वीडियो शेयर किया। जिसमें वे अपने बड़े भाई इब्राहिम के साथ मस्ती भरे अंदाज में 'नॉक-नॉक' गेम खेलती दिखीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने लोगों से घर में रहने की अपील भी की। उन्होंने लिखा, 'शायद आप भी ऐसा करते होंगे... लेकिन अभी आप घर पर रहें, सुरक्षित रहें और किसी का दरवाजा खटखटाने ना जाएं'।वीडियो में गेम खेलते हुए सारा कहती हैं.. 'नॉक-नॉक' तो इब्राहिम पूछते हैं, 'कौन है'? यही प्रक्रिया दोनों एक बार और करते हैं। इसके बाद सारा अपनी पहचान बताते हुए कहती हैं, 'मैं एनी हूं', इसके बाद उनके भाई पूछते हैं 'एनी कौन?'... तो सारा हंसते हुए कहती हैं, 'Anything you do, I can do, better than you...' ये कहकर वे और जोर से हंसने लगती हैं... वहीं इब्राहिम शरम की वजह से चेहरा छुपा लेते हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं सारा
लॉकडाउन के दौरान सारा घर पर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी हुई हैं। वे लगातार खुद से जुड़े वीडियोज यहां शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क का अपना एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया था। इससे पहले उन्होंने 'भोर भई पनघट पे' गाने पर डांस परफॉर्म करते हुए और ओड़िसी नृत्य पर परफॉर्मेंस देते हुए भी एक वीडियो शेयर किया था। वहीं 31 मार्च को शेयर की अपनी पोस्ट में उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 'पीएम केयर्स फंड' और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में अपना योगदान देने का संकल्प भी लिया था।
## ## ##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2JQ54nV
April 09, 2020 at 11:33AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xl6OgZ