शिल्पा शेट्टी ने घर में उगे बैगन से बनाया भर्ता, मिर्ची तोड़ते वक्त किया डांस

शिल्पा शेट्टी लॉकडाउन के दौरान घर में उगी सब्जियों से बने खाने का लुत्फ़ उठा रही हैं। शिल्पा ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कियाजिसमें वह अपने बेटे वियान के साथ गार्डन में उगे बैगन तोड़ती हुई नजर आ रही हैं। कई सारे बैगन तोड़ने के बाद वह मिर्ची भी तोड़ती हैं और डांस करने लगती हैं। इस दौरान वह 'तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं' गाना भी गाती हैं।


बनाया बैगन का भर्ता: शिल्पा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'जिंदगी में सबसे अच्छा लम्हा जब आप अपने द्वारा की गई कोशिश को आकर लेते देखते हो। चाहे वो कोई नया वेंचर शुरू करना हो, बच्चे को बड़ा होते देखना हो या अपने द्वारा उगाई गई सब्जी और फलों को सींचकर उन्हें खाने लायक बनाना हो। मैंने चार महीने पहले बीजों को एक गमले में उगाया था और अब यह बैगन और मिर्चियां तैयार हैं। कहते हैं न जैसे बोओगे, वैसा पाओगे। यह बिलकुल ऑर्गनिक है. ऐसा ही विचारों के साथ हैं, सकारात्मक सोच रखिए और जिंदगी खूबसूरत रहेगी। और हां, हमने लंच में बैगन का भर्ता बनाया जो कि बेहद स्वादिष्ट था।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shilpa Shetty Pluck Brinjals and Chillies from Their Garden to make bharta

https://ift.tt/3c1tFCm
April 09, 2020 at 11:51AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XnQoV8
Previous Post Next Post

Contact Form